नई दिल्ली:भीषण गर्मी और लू ने देश के कई राज्यों को अपनी चपेट में ले रखा है। फिलहाल इससे अभी आम लोगों को राहत मिलने वाली नहीं है। आने वाले कुछ दिनो तक कई राज्यों में लू और भीषण गर्मी का कहर जारी रहेगा। मौसम विज्ञान विभाग ने भी अगले कई दिनों तक विभिन्न राज्यों में लू चलने की चेतावनी जारी की है।मौसम विभाग का अनुमान है कि गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों में उष्ण लहर से लेकर गंभीर उष्ण लहर की स्थिति बनी हुई है। जबकि उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में अगले कुछ दिनों तक लू की संभावना है। इन राज्यों में लू की स्थिति करीब अगले सात से आठ दिनों तक बनी रहेगी। हालांकि कुछ क्षेत्रों में बारिश की भी संभावना है।मौसम संबंधी जानकारी देने वाली निजी वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, यूपी-बिहार और झारखंड में भयंकर लू चलेगी। अभी उत्तर बिहार को भीषण गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं है। मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है। यूपी-बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बीते कुछ समय से लू का प्रकोप जारी है।मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण कोंकण गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।इसके अलावा सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दक्षिण ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण गुजरात, मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात और दक्षिण-पूर्व राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में लू से लेकर भीषण लू चल सकती है।
Related Articles
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर हुआ इजाफा,पढ़िए कहां कितना बढ़ा
Spread the loveनई दिल्ली: आम आदमी को फिर महंगाई का झटका लगा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई है.पेट्रोल की कीमत में हुई प्रति लीटर 35 पैसे की और डीजल के दाम 28 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं.अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल की कीमतों में गिरावट हुई है. पिछले 33 दिनों में ही […]
सिलीगुड़ी में एवरेस्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल,शिरकत करेंगी कई फिल्मी हस्तियां
Spread the loveसिलीगुड़ी,खास बात इंडिया,मनोज शर्मा की रिपोर्ट:ऐतिहासिक सिलीगुड़ी शहर फिल्मों के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय रहा है।रविवार को होने जा रहे फिल्म फेस्टिवल से इसकी पहचान में एक और इजाफा होगा।ज्ञात हो कि 20 फरवरी यानी रविवार को सिलीगुड़ी के माइल स्टोन होटल एंड बैंक्वेट हॉल में एवरेस्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल,सीजन 3 और कंचनजंगा […]
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लिखा अखिलेश यादव को पत्र,मुलायम के निधन को अपूरणीय क्षति बताया
Spread the loveलखनऊ:पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने दिग्गज राजनेता और उनके पिता मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लिखा पत्र।उन्होंने लिखा, “वह उच्च सम्मान के नेता थे, जिनका हर कोई सम्मान करता था। भगवान आप सभी को इस नुकसान को साहस और धैर्य के साथ सहन करने की शक्ति […]