आसनसोल :आसनसोल नॉर्थ थाना की पुलिस ने नये तरीके से फैक्ट्री के निर्मित माल और आयातित कच्चे माल की चोरी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया l पुलिस ने इस घटना में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है l आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल ध्रुव दास ने रविवार को आसनसोल नॉर्थ थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बात कही l पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ट्रांसपोर्टिंग एजेंसियों से ली गई गाड़ियों को विभिन्न फैक्ट्रियों में लोड करने के लिए फर्जी नंबर प्लेट और फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल किया जाता था l फिर अपने गंतव्य तक पहुंचाये बिना ही बीच रास्ते में बेच दी गईं। परिणामस्वरूप, भरी हुई गाड़ियाँ अपने गंतव्य तक नहीं पहुँच पातीं, इससे पहले कि कारों में लदा माल कहीं और बेच दिया जाता। फैक्ट्री से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सबसे पहले संजय सिंह नाम के ड्राइवर को गिरफ्तार किया।पुलिस ने उससे पूछताछ की और बिहार से संचित कुमार, रोशन कुमार और गणेश कुमार नाम के तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। डीसी सेंट्रल ध्रुव दास ने कहा कि उन्हें रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की जांच के लिए हिरासत में भेज दिया जाएगा। एक अन्य घटना की जांच के अलावा एक और कार चालक को गिरफ्तार किया गया है, डिसेंटल ध्रुव दास ने कहा कि कारखाने के कच्चे माल और निर्मित माल की चोरी के इस चक्र को एक नए तरीके से पुलिस ने पकड़ा था।
Related Articles
चोरी के मोबाइल फोन के साथ आरोपी की गिरफ्तारी
Spread the loveआसनसोल:जसीडीह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर-02024 के गुजरने के दौरान लगभग यात्रियों को चढ़ते व उतरते समय एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में देखा गया जो वर्दीधारी आरपीएफ कर्मियों को देखकर तेजी से भागने लगा। प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवानों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। पूछताछ […]
सीआईडी की टीम फिर पहुंची कुल्टी,अरमान हत्याकांड मामले मामले में की पूछताछ
Spread the loveबराकर 31 जुलाई,ख़ास बात इंडिया: .बराकर पुलिस की पिटाई से हुई मौत को लेकर जाच करने अरमान अन्सारीक़े घर आज दुर्गापुर सीआईडी बिभागके इंस्पेक्टर अरूप कुमार सेनगुप्ता जाँच करनेपहुचे श्री सेन ने अरमान के पिता घर पर नही रहने पर उनके मा से पूछताछ कर अरमान कि एक अच्छा फ़ोटो मागा इसके बाद […]
सुलतानगंज थाना पुलिस ने गोलीकांड में गांजा तस्कर सहित दो को किया गिरफ्तार
Spread the loveसुल्तानगंज,ख़ास बात इंडिया: सुल्तानगंज में गोलीकांड एवं गांजा तस्कर गिरफ्तार । इस मामले में थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि हत्याकांड के आरोपी राजा कुमार उर्फ राजेश कुमार पिता कैलाश उर्फ कल्लू मंडल को गिरफ्तार किया गया है । 400 ग्राम गांजा के साथ गंजा तस्कर राजीव कुमार पिता अशोक मंडल बैकुंठपुर […]
Very interesting info!Perfect just what I was looking for!Raise range