आसनसोल:आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहिशिला के चक्रवर्ती मोड़ पर गोली मारकर चार पहिया वाहन लूटने की घटना से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति हैl बताया जा रहा है कि चार चक्का गाड़ी में सवार दो लोग कहीं जा रहें थे तभी 4 लोग आये और उन्हें गाड़ी से कहीं ले जाने को कहा ।इन लोगों ने जब इनकार किया तो ड्राइव कर रहे युवक के पांव में उन्होंने गोली मार दी l पास बैठे युवक के हाथ में भी गोली लगी है l दोनों से कार छीनकर वे छिंतईबाज़ फरार हो गये l स्थानीय लोगों ने उन घायलों को जिला अस्पताल पंहुचाया lघटना की ख़बर पा कर साउथ थाना पुलिस पंहुची और तफ्तीश में जुट गई है l आपको बता दें कि कुछ ही देर पहले रानीगंज में डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम देने की कोशिस की थी। आशंका है कि पुलिस से बचने के लिए उन्हीं अपराधियों ने यहां कार की चिनतई की हो l
Related Articles
आसनसोल के बीएनआर मोड़ से मिली लावारिस व्यक्ति की लाश,सनसनी
Spread the loveआसनसोल:आसनसोल के बीएनआर जंक्शन से एक लावारिश का शव बरामद किया गया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंची आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मौत के कारणों की जांच कर रही है।मृतक की शिनाख्त का […]
कपड़ा व्यवसायी के पुत्र शुभम अग्रवाल की लाश मिलने से मची सनसनी
Spread the loveबर्नपुर:हीरापुर थाना अंतर्गत रामबांध निवासी कपड़ा व्यापारी मनोज अग्रवाल के 15 वर्षीय पुत्र शुभम अग्रवाल की लाश मिलने से सनसनी मच गई है।ज्ञात हो कि रविवार की दोपहर से ही वह लापता था।उसके रहस्यमय ढंग से लापता होने के कई घंटे से भी अधिक बीतने के बाद उसकी लाश मिली। हत्या की आशंका […]
कोयला तस्करी मामले: ईसीएल के महाप्रबंधक और कोयला कारोबारी की जमानत हुई नामंजूर
Spread the loveआसनसोल: कोयला तस्करी में गिरफ्तार ईसीएल महाप्रबंधक नरेश कुमार साहा और कोयला कारोबारी की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद सोमवार आसनसोल विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। जहां दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सीबीआई विशेष कोर्ट के न्यायधीश ने जमानत याचिका नामंजूर करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजने का […]