रानीगंज: डकैती की दुस्साहसिक घटना से दहला रानीगंज। ज्ञात हो कि रविवार को दिनदहाड़े डकैती और फायरिंग कि घटना से दहल उठा पूरा रानीगंज । प्राप्त खबरों के अनुसार रानीगंज स्थित सेनको गोल्ड शोरूम में दिनदहाड़े डकैतों ने धावा बोल दिया और जमकर लूटपाट की। इस दौरान फायरिंग भी की गई है। प्रत्यक्ष दर्शीयो ने बताया कि लुटेरों ने गार्ड की बंदूक भी छीन ली थी पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की। उन्होंने कहा कि वे लोग 5 की संख्या में थे और उनपर पुलिस अधिकारी ने ताबड़तोड़ फायरिंग की किन्तु वे लोग भागने में कामयाब हो गये ।बतया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी अकेले थे और वे लोग 5 l

शोरूम के बाहर अज्ञात बाइक भी देखी गई है l बाहर खड़े एक चार पहिया वाहन में भी गोली लगने का निशान देखा गया l वंही शोरूम के बाहर खून के निशान भी दिखे । अंदाजा लगाया जा रहा है कि गोली बारी में कोई घायल हुआ है l niche गिरी कई गोली के खोके बरामद हुआ है l इधर घटना की ख़बर पा कर मौक़े पर तृणमूल नेता पंहुचे उन्होंने कहा रानीगंज में ऐसा पहले नहीं हुआ था l ऐसा पहली बार हुआ है हालांकि डकैत कामयाब नहीं हो पाये। lउन्हें भागना पड़ा। उनका कई सामान भी वे छोड़ कर भागे है l उनका बेग भी छूट गया है l पुलिस ने घटना के बाद सारे बार्डर लाइन पर नाका चेकिंग में सुरक्षा बड़ा दी है और हर आने जानेवाले गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है l
?Hola apostadores apasionados
Prueba sin compromiso y sin arriesgar mucho.
Las casas de apuestas con licencia en EspaГ±a tienen mГЎs limitaciones. Las internacionales, por el contrario, ofrecen una experiencia mГЎs flexible y personalizada.
Casas de apuestas internacionales con atenciГіn en espaГ±ol – https://casasdeapuestassinlicenciaespana.xyz/#
?Que tengas excelentes premios!