दुर्गापुर:डीवीसी दुर्गापुर में डीटीपीएस में 800 मेगावाट की एक नई इकाई का निर्माण कर रहा है। इसीलिए अवैध कब्जेदारों को बेदखली का नोटिस जारी किया गया है। अधिकारियों ने डीटीपीएस क्वार्टरों के अवैध निवासियों को बेदखल करने के लिए पानी और बिजली के कनेक्शन काट दिए। बेदखली रक्षा समिति ने पुनर्वास के विरुद्ध निरंतर अभियान चला रहा है l मतदान के पहले से ही करीब 170 लोग भूख हड़ताल पर हैं l यदि उनमें से कुछ बीमार पड़ते हैं, तो प्रशासन अस्पताल में भर्ती करने की व्यवस्था कर रहा है। ऐसे में शुक्रवार को बर्दवान-दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र से जीतकर सांसद बने तृणमूल प्रत्याशी कीर्ति आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया कि अगर बिना पुनर्वास को उजाड़ने की कोशिश की गई तो वे डीवीसी के खिलाफ कोर्ट जाएंगे lडीवीसी का वह इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे। डीवीसी चेयरमैन जायेंगे जेल l क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के पास पुनर्वास के संबंध में विशिष्ट निर्णय हैं। इसलिए यदि पुनर्वास नहीं दिया गया तो यह न्यायालय की अवमानना होगी। उन्होंने कहा, तो फिर डीवीसी चेयरमैन को जेल जाना चाहिए. इस दौरान कीर्ति आजाद ने कहा कि उन्होंने डीवीसी के चेयरमैन को भी पत्र लिखकर पुनर्वास को लेकर कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए पुनर्वास की मांग की है l
Related Articles
आसनसोल:पुलिस चौकी के ड्राइवर का शव मिला,रहस्य बनी मौत
Spread the loveआसनसोल:कुल्टी के चौरंगी चौकी के निजी चालक की लाश बर्नपुर,हीरापुर के दामोदर स्थित भूतनाथ मंदिर के निकट मिलने से सनसनी फ़ैल गई।ज्ञात हो कि पुलिस विभाग का ड्राइवर शुभम सिंह 16 अप्रैल से लापता था।काल उसकी बाइक मिली और आज नाटकीय तरीके से उसकी लाश मिली ।वह बर्नपुर में रहता था।उसकी मौत रहस्य […]
टिकट चेकिंग स्टाफ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन,डीआरएम ने रकदाताओं का हौसला बढ़ाया
Spread the loveआसनसोल: जरूरतमंदों को रक्त मुहैया कराए जाने के उद्देश्य से रविवार को आसनसोल रेलवे स्टेशन परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया।टिकट चेकिंग स्टाफ की ओर से लगाए गए इस रक्तदान शिविर में दर्जनों कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।मुख्य आयोजक सीआईटीजी,आसनसोल मोहम्मद जाहिद अख्तर ने बताया कि इस तरह के आयोजन की बहुत […]
Asansol: बस की चपेट में आने से हुई युवक की मौत,मची सनसनी
Spread the love आसनसोल,खास बात इंडिया,वसीम खान:आसनसोल दक्षिण थाना अन्तर्गत हटन रोड के पास बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत से तनाव फैल गया घटना के विरोध में इलाके के लोगो ने हटन रोड जीटी रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया बस ड्राइवर को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई और […]