बड़ी खबर

दुर्गापुर के नए सांसद कीर्ति आजाद ने डीवीसी के खिलाफ खोला मोर्चा

Spread the love

दुर्गापुर:डीवीसी  दुर्गापुर में डीटीपीएस में 800 मेगावाट की एक नई इकाई का निर्माण कर रहा है। इसीलिए अवैध कब्जेदारों को बेदखली का नोटिस जारी किया गया है। अधिकारियों ने डीटीपीएस क्वार्टरों के अवैध निवासियों को बेदखल करने के लिए पानी और बिजली के कनेक्शन काट दिए। बेदखली रक्षा समिति ने पुनर्वास के विरुद्ध निरंतर अभियान चला रहा है l मतदान के पहले से ही करीब 170 लोग भूख हड़ताल पर हैं l यदि उनमें से कुछ बीमार पड़ते हैं, तो प्रशासन अस्पताल में भर्ती करने की व्यवस्था कर रहा है। ऐसे में शुक्रवार को बर्दवान-दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र से जीतकर सांसद बने तृणमूल प्रत्याशी कीर्ति आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया कि अगर बिना पुनर्वास को उजाड़ने की कोशिश की गई तो वे डीवीसी के खिलाफ कोर्ट जाएंगे lडीवीसी का वह इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे। डीवीसी चेयरमैन जायेंगे जेल  l क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के पास पुनर्वास के संबंध में विशिष्ट निर्णय हैं। इसलिए यदि पुनर्वास नहीं दिया गया तो यह न्यायालय की अवमानना होगी। उन्होंने कहा, तो फिर डीवीसी चेयरमैन को जेल जाना चाहिए. इस दौरान कीर्ति आजाद ने कहा कि उन्होंने डीवीसी के चेयरमैन को भी पत्र लिखकर पुनर्वास को लेकर कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए पुनर्वास की मांग की है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *