आसनसोल:दिनेश गोराई के ऊपर गोली चलाने के आरोप में कोयला व्यवसाई जयदेव मंडल को बुधवार सीआईडी ने जिला अदालत में पेश किया l जंहा सीआईडी के वकील ने 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी l जज ने दोनों पक्षो को सुनाने के बाद जयदेव मंडल को 4 दिनों की हिरासत में भेज दिया l ज्ञात हो कि 30 अक्टूबर को दिनेश गोराई ने उनके कार पर गोली चलाने के मामले में जयदेव मंडल और कई अन्य लोगों के बिरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी l तभी से इस मामले में सी आई डी जयदेव की तलाश में था l बीते शनिवार को सी आई डी ने जयदेव को गिरफ्तार कर आसनसोल अदालत में पेश किया था l तब जज ने जयदेव को 4 दिनों की सी आई डी हिरासत में भेजी थी l आज 4 दिन पूरे होने के कारण सी आई डी उन्हें अदालत में पेश कर फिर रिमांड की मांग की l
Related Articles
संजय सिन्हा ने किया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को सम्मानित,डॉक्टर्स को बताया सबसे बड़ा कोरोना योद्धा
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आज डॉक्टर विधान चंद्र रॉय की जयंती और डॉक्टर्स डे पर मीडिया पर्सनैलिटी एवं समाजसेवी संजय सिन्हा ने चिकित्सकों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि मैं 130 करोड़ भारतीयों की तरफ से आज डॉक्टर्स डे पर सभी डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. हमारे देश के डॉक्टर्स ने […]
बर्नपुर:शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु का हुआ पुरजोर स्वागत
Spread the loveबर्नपुर,खास बात इंडिया: नंबर 81 के राम बांध में आज पश्चिम बंगाल सरकार के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में प्रचार करने के लिए आए। यहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति एवं प्राइमरी शिक्षक समिति के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उन्हें […]
आसनसोल:आरपीएफ अधिकारी द्वारा पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ प्रदर्शन,प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी ने की रेल मंत्रालय और डीआरएम से कार्रवाई की मांग
Spread the loveAsansol,खास बात इंडिया: आसनसोल के वरिष्ठ पत्रकार एवं छायाकार संतोष मंडल के साथ आर पी एफ निरीक्षक दीपांकर दे द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की घटना ने पत्रकारों को मर्माहत किया है और उनमें नाराजगी भी पसर गई है।गौरतलब है कि मंगलवार की शाम रेलगाड़ी के बेपटरी हो जाने की घटना के बाद संतोष मंडल […]