बड़ी खबर

आसनसोल:गोली कांड में जयदेव मंडल की हुई पेशी;पुनः हिरासत में भेजे गए

Spread the love

आसनसोल:दिनेश गोराई के ऊपर गोली चलाने के आरोप में कोयला व्यवसाई जयदेव मंडल को बुधवार सीआईडी ने जिला अदालत में पेश किया l जंहा सीआईडी के वकील ने 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी l जज ने दोनों पक्षो को सुनाने के बाद जयदेव मंडल को 4 दिनों की हिरासत में भेज दिया l ज्ञात हो कि 30 अक्टूबर को दिनेश गोराई ने उनके कार पर गोली चलाने के मामले में जयदेव मंडल और कई अन्य लोगों के बिरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी l तभी से इस मामले में सी आई डी जयदेव की तलाश में था l बीते शनिवार को सी आई डी ने जयदेव को गिरफ्तार कर आसनसोल अदालत में पेश किया था l तब जज ने जयदेव को 4 दिनों की सी आई डी हिरासत में भेजी थी l आज 4 दिन पूरे होने के कारण सी आई डी उन्हें अदालत में पेश कर फिर रिमांड की मांग की l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *