आसनसोल:दिनेश गोराई के ऊपर गोली चलाने के आरोप में कोयला व्यवसाई जयदेव मंडल को बुधवार सीआईडी ने जिला अदालत में पेश किया l जंहा सीआईडी के वकील ने 10 दिनों की रिमांड की मांग की थी l जज ने दोनों पक्षो को सुनाने के बाद जयदेव मंडल को 4 दिनों की हिरासत में भेज दिया l ज्ञात हो कि 30 अक्टूबर को दिनेश गोराई ने उनके कार पर गोली चलाने के मामले में जयदेव मंडल और कई अन्य लोगों के बिरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी l तभी से इस मामले में सी आई डी जयदेव की तलाश में था l बीते शनिवार को सी आई डी ने जयदेव को गिरफ्तार कर आसनसोल अदालत में पेश किया था l तब जज ने जयदेव को 4 दिनों की सी आई डी हिरासत में भेजी थी l आज 4 दिन पूरे होने के कारण सी आई डी उन्हें अदालत में पेश कर फिर रिमांड की मांग की l
Related Articles
अवैध अतिक्रमण हटाने में अहम भूमिका निभाने वाले चंद्रशेखर कुंडू सम्मानित किए गए
Spread the loveबराकर,ख़ास बात इंडिया: बराकर मे नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य जोरों से चल रही है, जिसे काफी संख्याओं में बराकर स्टेशन रोड में बसे अवैध अधिक क्रम एवं नाली के ऊपर अवैध रूप से कब्जा धारियों को हटाने का कार्य चल रहा है। इस कार्य से खुश हो कर होकर बराकर […]
जय माता दी जागरण समिति द्वारा माता का जगराता का भव्य आयोजन
Spread the loveआसनसोल:जय माता दी जागरण समिति द्वारा आयोजित 29 व माता का जगराता का भव्य आयोजन सिंघानिया भवन स रोड के भवन में किया गया इस अवसर पर माता का भाव एवं अलौकिक दरबार सजाकर नवजोत का विराट आयोजन किया गया सर्वप्रथम संस्था के सदस्य वरुण शाह एवं उनकी धर्मपत्नी गौरी साहब ने मुख्य […]
आसनसोल नगर निगम चुनाव:वामफ्रंट ने दिखाया हौसला,जारी की उम्मीदवारों की फेहरिस्त
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।गुरुवार को वाम मोर्चे ने अपने 78 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।शहर के अपकार गार्डन स्थित माकपा कार्यालय में माकपा नेता वंश गोपाल चौधरी,गौरांग चटर्जी और भाकपा नेता राम चंद्र सिंह ने पत्रकारों के समक्ष लिस्ट जारी की और कहा कि […]