राष्ट्रीय

आसनसोल से बिहारी बाबू ने भाजपा उम्मीदवार अहलूवालिया को दी करारी हार;आवाम का किया शुक्रिया

Spread the love

आसनसोल : शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को लगभग 63000 वोटो के अंतर से पराजित किया है।पूरे पश्चिम बंगाल में जो चंद हाई प्रोफाइल लोकसभा के मुकाबले थे उनमें आसनसोल भी था। एक तरफ टीएमसी के निवर्तमान सांसद हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार और बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा तो दूसरी तरफ खुद को आसनसोल का भूमिपुत्र बताने वाले और वरिष्ठ सांसद सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना था कि आसनसोल लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर होगी और हुआ भी वही। मतगणना के दिन सुबह से ही शत्रुघ्न सिन्हा और सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया के बीच वोटो की रस्साकशी देखी गई। कभी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया आगे होते तो कभी शत्रुघ्न सिन्हा। आखिरकार शत्रुघ्न सिन्हा ने 63000 मतों के अंतर से बाजी मारी। मतगणना स्थल आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल की जनता को धन्यवाद दिया। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी पूनम सिन्हा भी मौजूद थीं। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह जीत आसनसोल की जनता की जीत है। यह जीत है ममता बनर्जी द्वारा उनके ऊपर दिखाए गए भरोसे की जीत है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ममता बनर्जी ने पूरे बंगाल में सबसे पहले लोकसभा चुनाव के लिए उनके नाम की घोषणा प्रत्याशी के रूप में की थी आज नतीजे आने के बाद उनको लगता है कि ममता बनर्जी को उन पर कितना भरोसा था और उन्हें इस बात की खुशी है कि आसनसोल की जनता के आशीर्वाद से वह ममता बनर्जी के भरोसे पर खरा उतरे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *