आसनसोल: फैसले की घड़ी आ गई है।आसनसोल लोकसभा चुनाव में जनता ने किसे चुनकर दिल्ली भेजनें का निर्णय लिया है? किसके लिए आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में कुल 73 फीसदी से अधिक मतदान हुआ? बस कुछ ही घंटो में पाता चल जायेगा l मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय रहेगी सुरक्षा व्यवस्था , अंदर की पूरी सुरक्षा व्यस्था में केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं । केंद्र में जाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी परिचय पत्र के बिना कोई दाखिल नहीं हो पा रहा। सुबह 6 बजे से पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हो चुकी है, आठ बजे शुरू होगी ईवीएम के वोटों की गिनती। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सात विधानसभा स्थित है । सभी विधानसभा की अलग अलग मतगणना होगी। मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन नशे का कोई भी सामान पानी की बोतल आदि ले जाने पर रोक है। प्रत्येक हॉल में अलग–अलग टेबल पर गिनती लगातार चलती रहेगी l कुछ ही देर में रुझान आना शुरू हो जायेगा l संभावना है कि सुबह ग्यारह बजे तक स्थिति कुछ साफ हो जायेगी कि लोगों ने आसनसोल के सांसद के लिए किसे अपना समर्थन दिया है ।गौरतलब है कि कुल 184 टेबलों पर वोटों की गिनती हो रही है। उसमें से 155 टेबल का उपयोग ईवीएम गणना में किया जा रहा है बाकी टेबलों पर पोस्टल बैलट के लिए हैं। आसनसोल उत्तर और आसनसोल दक्षिण विधान सभा के लिए अधिकतम 26-26 टेबलें। पांडवेश्वर विधानसभा में कम से कम 18 टेबल हैं। सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट से गिनती शुरू होगी। इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी। अधिकतम 14 राउंड और न्यूनतम 12 राउंड की गिनती होगी। गिनती कार्य में 750 कर्मी शामिल होंगे। इसके अलावा 500 कर्मी एवं अधिकारी मौजूद हैं।वंही बर्दवान-दुर्गापुर केंद्र के भाजपा प्रत्याशी दिलीप घोष ने बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र यूआईटी प्रशासन पर घोर कुप्रबंधन का आरोप लगाया l उन्होंने शिकायत की कि सुबह 6 बजे के बाद भी प्रशासन ने काउंटिंग एजेंटों के लिए टेबल नहीं लगाईं l नतीजतन, मतगणना एजेंटों को मतगणना गेट के सामने लंबी लाइन में इंतजार करना पड़ता है। दिलीप घोष ने शिकायत की कि अगर प्रशासन इसी तरह चलता रहा तो वोटों की गिनती शुरू करने में दिक्कत आ सकती है l सुबह से ही मतगणना केंद्र को कड़ी सुरक्षा घेरे में रखा गया है l
Related Articles
11 से शुरू होगा भाजपा का गांव चलो अभियान ,कुल्टी कार्यालय में हुई बैठक
Spread the loveआसनसोल:भाजपा का गांव चलो अभियान आज सुबह शुरू किया गया कुल्टी विधानसभा कार्यालय से। कुल्टी थाना के समीप कुल्टी विधायक कार्यालय से कुल्टी मंडल 2 के अध्यक्ष मनमोहन राय, कुल्टी विधानसभा कन्वेनर अमित घोष, कुल्टी विधानसभा मंडल उपाध्यक्ष सह समाज सेवी टिंकु वर्मा, मंडल 2 के उपाध्यक्ष आदित्य शर्मा, मंडल 2 के महासचिव […]
Asansol: आसनसोल नॉर्थ थाने एसीपी देवराज दास
Spread the love Asansol,खास बात इंडिया,वसीम खान की रिपोर्ट:आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट के तरफ से हर थाना में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने थानों में लोगो की समस्या को सुनी वही आसनसोल नॉर्थ थाना में भी एसीपी सेंट्रल1देवराज दास ने भी लोगो की समस्या को सुना और आश्वासन दिया की जल्द से जल्द मामलों का हल […]
दुर्गापुर में नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल के गोल्डन जुबली समारोह में मंत्री सहित अन्य विशिष्ट जनों ने की शिरकत,स्कूल को मॉडल स्कूल का दर्जा दिए जाने की उठी मांग
Spread the loveदुर्गापुर:राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त दुर्गापुर के लेबर हाट स्थित नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल अपना गोल्डन जुबली समारोह मना रहा है।सोमवार को समारोह का उद्घाटन हुआ।उद्घाटन समारोह में खास तौर से उपस्थित थे प्रदेश के मंत्री प्रदीप मजुमदार,आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम,डिप्टी पुलिस आयुक्त (पूर्व) अभिषेक मोदी,दुर्गापुर के एसडीएम सौरभ चटर्जी,मीडिया […]