आसनसोल: फैसले की घड़ी आ गई है।आसनसोल लोकसभा चुनाव में जनता ने किसे चुनकर दिल्ली भेजनें का निर्णय लिया है? किसके लिए आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में कुल 73 फीसदी से अधिक मतदान हुआ? बस कुछ ही घंटो में पाता चल जायेगा l मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय रहेगी सुरक्षा व्यवस्था , अंदर की पूरी सुरक्षा व्यस्था में केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं । केंद्र में जाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी परिचय पत्र के बिना कोई दाखिल नहीं हो पा रहा। सुबह 6 बजे से पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हो चुकी है, आठ बजे शुरू होगी ईवीएम के वोटों की गिनती। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सात विधानसभा स्थित है । सभी विधानसभा की अलग अलग मतगणना होगी। मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन नशे का कोई भी सामान पानी की बोतल आदि ले जाने पर रोक है। प्रत्येक हॉल में अलग–अलग टेबल पर गिनती लगातार चलती रहेगी l कुछ ही देर में रुझान आना शुरू हो जायेगा l संभावना है कि सुबह ग्यारह बजे तक स्थिति कुछ साफ हो जायेगी कि लोगों ने आसनसोल के सांसद के लिए किसे अपना समर्थन दिया है ।गौरतलब है कि कुल 184 टेबलों पर वोटों की गिनती हो रही है। उसमें से 155 टेबल का उपयोग ईवीएम गणना में किया जा रहा है बाकी टेबलों पर पोस्टल बैलट के लिए हैं। आसनसोल उत्तर और आसनसोल दक्षिण विधान सभा के लिए अधिकतम 26-26 टेबलें। पांडवेश्वर विधानसभा में कम से कम 18 टेबल हैं। सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट से गिनती शुरू होगी। इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी। अधिकतम 14 राउंड और न्यूनतम 12 राउंड की गिनती होगी। गिनती कार्य में 750 कर्मी शामिल होंगे। इसके अलावा 500 कर्मी एवं अधिकारी मौजूद हैं।वंही बर्दवान-दुर्गापुर केंद्र के भाजपा प्रत्याशी दिलीप घोष ने बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र यूआईटी प्रशासन पर घोर कुप्रबंधन का आरोप लगाया l उन्होंने शिकायत की कि सुबह 6 बजे के बाद भी प्रशासन ने काउंटिंग एजेंटों के लिए टेबल नहीं लगाईं l नतीजतन, मतगणना एजेंटों को मतगणना गेट के सामने लंबी लाइन में इंतजार करना पड़ता है। दिलीप घोष ने शिकायत की कि अगर प्रशासन इसी तरह चलता रहा तो वोटों की गिनती शुरू करने में दिक्कत आ सकती है l सुबह से ही मतगणना केंद्र को कड़ी सुरक्षा घेरे में रखा गया है l
Related Articles
आसनसोल:पंजाब नेशनल बैंक के नए एटीएम का विधायक ने किया उद्घाटन
Spread the loveआसनसोल,खास बात इंडिया:बाराबनी क्षेत्र के कल्याणेश्वरी मंदिर के निकट आज पंजाब नेशनल बैंक के नए एटीएम का उद्घाटन विधायक तथा आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय और बैंक के महाप्रबंधक और सर्किल हेड शिवानंद भांजा ने साझे तौर पर किया।मंदिर के आसपास हर रोज श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है,इसे देखते हुए बैंक […]
भाजपा ने आसनसोल नगर निगम का घेराव किया,लगाए गंभीर आरोप
Spread the loveआसनसोल:आसनसोल नगर निगम के विभिन्न वार्डों में कामकाज नहीं होने और भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपा ने गुरुवार दोपहर आसनसोल नगर निगम के सामने विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, आसनसोल नगर निगम की भाजपा पार्षद चैताली तिवारी, पूर्व नगर निगम मेयर व भाजपा नेता जीतेंद्र तिवारी, भाजपा प्रदेश नेता […]
आसनसोल:पार्षद ने किया सनसनीखेज खुलासा;कहा,गिरोह के लोग फर्जी लेटरहेड का ले रहे सहारा
Spread the loveकुल्टी:आसनसोल नगर निगम के 72 नंबर वार्ड के पार्षद चैतन्य माझी ने आज एक प्रेस मीट की इस मौके पर उन्होंने कुछ सनसनीखेज खुलासे किए। उन्होंने कहा कि एक गिरोह काम कर रहा है जो गैर कानूनी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करवा रहा है उन्होंने कहा कि सरकारी नियमों के अनुसार जमीन […]