पारो शैवलिनी की खास रिपोर्
मिहिजाम:पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती झारखण्ड के मिहिजाम स्थित पालबगान में शनिवार की रात घटी एक उत्तेजक घटना के बाद संस्कार हेल्थ सेंटर में आज रविवार को सन्नाटा पसरा रहा। घटनानुसार, शनिवार की देर रात जब समूचा मिहिजाम लोकतंत्र के महापर्व मतदान के जश्न में डूबा हुआ था, तभी संस्कार पर पत्थरबाजी शुरू हो गया। बताया जाता है,एक गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई। उत्तेजित परिवार के लोगों ने संस्कार कर हमला बोल दिया। तत्काल मिहिजाम थाना प्रभारी राजीव कुमार अपने सहयोगियों को लेकर वहां पहुंचे। पुलिस के आते ही भीड़ और बेकाबू हो गई।बेकाबू भीड़ पर लाठीचर्ज भी किया गया। इसी उहापोह में पुलिस के एक जवान की भी मौत हो गई।फिलहाल,वहां सन्नाटा है।