आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:रविवार को अमरनाथ चटर्जी ने टोटो चालकों को और संगठित करने के लिए आसनसोल नगर पालिका के वार्ड नंबर 85 में आई एन टी टी यु सी द्वारा संचालित पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया . इस मौके पर अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि हर एक टोटो चालक अपने यात्रियों से अच्छा बर्ताव करें ताकि लोग यह कहने को मजबूर हो कि आई एन टी टी यु सी से जुड़े टोटो चालकों का बर्ताव सबसे बेहतरीन है.कार्यक्रम की शुरूआत मे अमरनाथ चैटर्जी ने पार्टी का झंडा फहराया और फीति काटकर कार्यालय का उद्घाटन कीया । इस मौके पर उनके साथ ट्रेड यूनियन नेता राजु अहलूवालिया सहित तमाम स्थानीय टी एम सी नेता कार्यकर्ता और टोटो चालक उपस्थित थे .
