मंदीप कौर और राजदीप कौर हेवी वेट में हासिल किया पहला स्थान : गणेश प्रसाद कोच
आसनसोल: शिल्पांचल में आत्मरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पहले पश्चिम बर्दवान जिला इंटर किक किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन गणेश प्रसाद कोच की पहल पर किया गया , इस चैंपियनशिप में आसनसोल शिल्पांचल सहित अन्य जगह से भी प्रतिभागी इसमें हिस्सा लेने आए थे , इस विषय के बारे में समाजसेवी सुरजीत सिंह मक्कड़ में बताया कि हमारे बच्चे आत्म रक्षा के गुर सीखे एवं इसके साथ-साथ इसको पूरे देश एवं विदेशों में भी नाम रोशन करें, देश के नाम पदक लेकर आए यही हम लोग का उद्देश्य है, यहां पर बच्चे एवं बच्चियों दोनों ने ही हिस्सा लिया, यह आयोजन आसनसोल कराटे होम पॉइंट सोसाइटी की तरफ़ से किया गया जिसमें सहयोगिता के रूप में बर्नपुर मिटाउन क्लब और ऑल बंगाल किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ने सहयोग किया, पीके ठाकुर गणेश प्रसाद नौशाद आलम राहुल कुमार बरनवाल साथ-साथ हमें भी इस कार्यक्रम के आयोजन में अतिथि के रुप मे शिरकत करने के लिए बुलाया गया था , यह कार्यक्रम बर्नपुर बॉक्सिंग ग्राउंड में संपन्न किया गया , इसमें कुल प्रतिभागी 110 थे और पश्चिम बर्दवान जिला विजेता बना, सभी को पुरस्कृत किया गया, इस तरह के कार्यक्रम आगे भी इस क्षेत्र में होते रहेंगे और किक बॉक्सिंग को और बढ़ावा देने के लिए संगठन की तरफ से प्रयास भी किया जा रहे हैं।
वही कराटे कोच गणेश प्रसाद लगातार इस छेत्र में कराटे चैंपियनशिप टूर्नामेंट को बढ़ावा दे रहे है ताकि आसनसोल के लोग भी इस प्रतियोगता से जागरूक हो और अपने बच्चे बच्चियों को आत्मरछक बना सके कोच गणेश प्रसाद ने बताया की मंदीप कौर और राजदीप कौर हेवी वेट में पहला स्थान हासिल किया है।