आसनसोल : आने वाले 4 जून को पूरे देश के साथ-साथ आसनसोल लोकसभा मैं भी मतगणना होगी। इसे लेकर अभी से प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां पूरी की जा रही है।इसी क्रम में आज आसनसोल के रविंद्र भवन में पश्चिम बर्धमान जिला शासक एस पोन्नाबलम की अध्यक्षता में मतगणना से जुड़े कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया ।यहां पर उन्हें मतगणना के दिन किस तरह से इस जिम्मेदारी को निभाना है इसके बारे में बताया गया। इस बारे में जिला शासक ने बताया कि आज मतगणना से जुड़े कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया आज पहले चरण का प्रशिक्षण दिया गया। इसके उपरांत माइक्रो आब्जर्वर को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा जिला शासक ने बताया कि कल 700 व्यक्तियों को 4 जून की मतगणना के काम में शामिल किया जाएगा।
Related Articles
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से निर्मित “द लाइट मूवी “शो का प्रदर्शन
Spread the loveआसनसोल:प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से निर्मित “द लाइट मूवी “शो आसनसोल के सृष्टि नगर स्थित सेंट्रम मॉल के सिनेमा हॉल में 5 मई 2024 को शाम 5:00 से 7:30 तक दिखाई गयी जिसका शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया, जिसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी जिसमें संस्था के […]
दमदम जंक्शन पर एनआई कार्य के कारण ट्रेनों का रद्दकरण
Spread the loveआसनसोल:, 13 मार्च, 2024:दमदम जंक्शन पर 52 घंटा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित ट्रेनें निम्नानुसार रद्द रहेंगी:- दिनांक 16.03.2024 को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी 12383/12384 आसनसोल-सियालदह-आसनसोल (इंटरसिटी एक्सप्रेस) 13179/13180 सियालदह-सिउड़ी -सियालदह मेमू एक्सप्रेस दिनांक 17.03.2024 को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी 13179/13180 सियालदह- सिउड़ी -सियालदह मेमू एक्सप्रेस 00 Post Views: 934
आसनसोल में वकीलों ने भी धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस
Spread the loveआसनसोल:प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 5 सितंबर अर्थात सोमवार को आसनसोल जिला कोर्ट के वकीलों द्वारा शिक्षक दिवस के रूप में सीनियर वकील सह तृणमूल नेता मुनीर बेग के घर पर जाकर बड़े ही धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। वहीं सभी वकीलों ने अपने गुरु वकील मुनीर बेग को उपहार […]