नई दिल्ली : दिल्ली के यमुनापार के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में अचानक देर रात करीब 11.30 में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें बाहर तक निकलने लगी। फायर कंट्रोल रूम को मामले की सूचना मिली। मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली 9 गाड़ियां पहुंची। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल पर पहुंचते ही फायर कर्मियों ने सेंटर से बच्चों को सुरक्षित निकालना शुरू किया। फायरकर्मियों ने 12 नवजात बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।बाद में 7 बच्चों की मौत हो गई।5 की हालत नाजुक है,1 वेंटिलेटर पर है।फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि मौके पर फायरकर्मी की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। वहां से एक-एक करके बच्चों को निकाला जा रहा है। यह हादसा आईआईटी ब्लॉक में स्थित बेबी केयर सेंटर में हुई है। फायरकर्मियों की टीम ने आखिर आग पर काबू पा लिया। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया। आग बुझाने के बाद कूलिंग ऑफ की कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
कौशिक मित्रा बने पूर्व रेलवे और मेट्रो रेलवे के नये मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
Spread the loveआसनसोल,06 फरवरी,2023:कौशिक मित्रा (आइआरटीएस) ने पूर्व रेलवे के नए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है।मुख्य जनसंपर्क अधिकारी/पूर्व रेलवे और मेट्रो रेलवे के रूप में अपनी नई पदस्थापना से पहले, उन्होंने मंडल वाणिज्य प्रबंधक/पूर्व रेलवे/ सियालदह और उप मुख्य परिचालन प्रबंधक/मेट्रो रेलवे/कोलकाता सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी जिम्मेदारियों […]
आसनसोल के कलाकारों ने रामलला को जीवंत कर दिया
Spread the loveआसनसोल:यह कहानी जीवित रामलला से मिलने जैसा है।रामलला का आगमन आसनसोल की जमीन पर। यहां के कलाकारों ने श्रृंगार के जादू से रामलला को जीवंत कर दिया। इस कलाकार की कलाकारी आपको कुछ ही देर में हैरान कर देगी। पहली नजर में ऐसा लगता है कि रामलला की मूर्ति को अयोध्या से शहर […]
रेलवे लाइनों पर अनावश्यक रूप से आवाजाही करके अपने आप को खतरे में न डालें
Spread the loveआसनसोल, 7 मार्च, 2024 : समपारों पर ट्रेन की चपेट में आने या मोबाइल फोन पर बात करते समय रेलवे ट्रैक से गुजरने के कारण मौत की दुःखद घटनाएं अक्सर एक मानवीय कहानी के रूप में सामने आ रही हैं। ये सब समपारों पर लापरवाही से आवाजाही करने या संरक्षा मानदंडों का उल्लंघन […]