शिकारीपाड़ा:सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। दुमका संसदीय लोकसभा सीट के लिए कुल 19 प्रत्याशी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं । वही मुख्य दावेदार झामुमो के नलिन सोरेन ने पूरे संसदीय क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क अभियान चलाया हुआ है । इसी क्रम में आज शिकारीपाड़ा मुख्य बाजार में जनसंपर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने नलिन सोरेन का फूल मालाओं से स्वागत किया।अपने संबोधन में नलिन सोरेन ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जिस तरह उन्होंने 35 वर्ष तक शिकारी पाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा की है, उसी तरह अब हुए पूरे झारखंड के लिए दिल्ली में आवाज बनेंगे। इसलिए कार्यकर्ता जमकर जुड़ जाए और शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से अधिकतम लीड दिलायें।
वही केंद्रीय समिति सदस्य जिला झामुमो प्रवक्ता अब्दुल सलाम अंसारी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों से भाजपा की सरकार ने देश की गरीब जनता के लिए कोई भी ना तो जन उपयोगी योजना लाई है और ना ही कोई काम किया है। भाजपा ने यूपीए सरकार की योजनाओं को ही अपना ब्रांड देकर एवं अपने नाम से जनता को छलने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के शासनकाल में महंगाई से अर्थव्यवस्था चरमरा रही है। 2014 में भाजपा महंगाई घटाने, प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने, प्रति व्यक्ति 15 लाख रुपया देने, रसोई गैस एवं पेट्रोल की कीमत घटाने का वादा कर सत्ता में आई परंतु यह सब बातें मात्रा जुमला साबित हुई। इसके उल्टे भाजपा के शासनकाल में ₹400 में मिलने वाला रसोई गैस हजार रुपए हो गया। पेट्रोल और डीजल ने सैकड़ो छू लिया। उन्होंने याद दिलाया कि यूपीए शासनकाल में ही राइट टू इनफार्मेशन, राइट टू एजुकेशन , खाद्य सुरक्षा कानून, मनरेगा कानून आदि पारित हुआ जिससे लोगों को काफी फायदा हुआ । उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार में पिछले तीन-चार सालों से प्रधानमंत्री आवास भी बंद पड़ा हुआ है। जबकि झामुमो की सरकार ने गरीबों को आबुआ आवास यूनिवर्सल पेंशन योजना एवं प्रशासन आपके द्वार के द्वारा प्रशासन को लोगों के दरवाजे तक पहुंचा दिया। केंद्रीय संस्थानों के दुरुपयोग का भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा केंद्रीय संस्थाओं का डर दिखाकर विपक्षी गठबंधन के नेताओं को झूठे केस में जेल में डालने का काम कर रही है। उन्होंने संविधान बचाने और देश को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए इंडिया गठबंधन के झामुमो के नलिन सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष चुंडा हेंब्रम, सचिन प्रभु नाथ हांसदा, कोषाध्यक्ष कलीमुद्दीन अंसारी, केंद्रीय समिति सदस्य जोसेफ हेंब्रम, विधायक प्रतिनिधि लाल मोहम्मद अंसारी, जिला परिषद पश्चिमी शिकारीपाड़ा प्रकाश हांसदा , मोहम्मद अब्दुल अजीज सत्यनारायण हेंब्रम, मुस्तफा मियां (चेडे), समेत सैकड़ो की संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता मौजूद थे।