#जल्द ही रौशनी में नहा उठेगा दो नम्बर पॉकेट गेट से गड्डा कॉलोनी तक का लिंक रोड
( पारो शैवलिनी का खास रिपोर्ट )
चित्तरंजन:चित्तरंजन के महाप्रबंधक भवन के कॉनफ्रेंस रूम में सोमवार को पत्रकारों के साथ एक आधिकारिक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता चिरेका के एसडीजीएम पीके खत्री ने की जबकि साथ में उप महाप्रबंधक एके माइती तथा जन सम्पर्क पदाधिकारी चित्रसेन उपस्थित रहे। पत्रकारों के सवालों का सामना करते हुए उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आने वाले कई वर्षो में भी चित्तरंजन रेल कारखाना कभी बंद नहीं होगा। पत्रकारो को संबोधित करते हुए पीके महाशय ने इन दिनों चिरेका टाउनशिप की कई समस्याओं की चर्चा की।
वहीं, एबीडी न्यूज के रिपोर्टर सह भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ के बंगाल प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद प्रसाद ने चित्तरंजन को समस्याओं का शहर बताते हुए एक गंभीर समस्या का खुलासा किया। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि सीमावर्ती झारखंड के मिहिजाम से सटे चित्तरंजन रेल शहर में प्रवेश करने के लिए दो नम्बर पॉकेट गेट से गड्डा कॉलोनी तक के लिंक रोड पर सन्नाटा पसरा रहता है क्योंकि पिछले 75 वर्षां से इस लिंक रोड पर एक भी लाइट पोल नहीं है,जिसकी वजह से यह इलाका शाम ढलते ही रौशनीविहिन हो जाता है। वहीं पीके खत्री ने कहा कि शीघ्र ही इस लिंक रोड पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था चिरेका प्रशासन द्वारा करा दी जायेगी।
आगे की जानकारी देते हुए चिरेका एसडीजीएम ने बताया, इस वित्तीय वर्ष में 700 नये विद्युत इंजन के साथ 50 अमृत भारत ट्रेन के लिए भी अतिरिक्त इंजन बनाने का दायित्व यहां के कुशल रेलकर्मियों को सौंपा गया है। इतना ही नहीं,पर्यावरण को दूषित होने से रोकने के लिए झारखंड के डीएम से मिहिजाम में एक ऐसा प्लांट लगाने की बातचीत हुई है जिससे चित्तरंजन के तमाम झीलों को कचरा से बचाया जा सके।अंत में इस उम्मीद के साथ कि शीघ्र ही समस्याओं के इस शहर को समस्त समस्याओं से मुक्त करने का भरपूर प्रयास किया जायेगा।