कुल्टी:आसनसोल से कुल्टी जा रही एक चारपहिया वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे हाइड्रेंन में जा गिरी। घटना कुल्टी न्यूरोड से सटे इलाके में हुई है। कुल्टी थाने की पुलिस और कुल्टी ट्रैफिक गार्ड की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी मिलने पर पता चला कि नरेन कुमार जो आसनसोल से कुल्टी के एलआईसी कार्यालय के शाखा प्रबंधक हैं। चार पहिया कैरोटो वाहन से एलआईसी कार्यालय जाते समय नियंत्रण खो बैठे और दुर्घटना हो गयी। हादसे में एलआईसी शाखा प्रबंधक बाल-बाल बचे। मालूम चला है की नरेन कुमार सेन खुद वाहन चला रहे थे।
