कैरियर

अब चित्तरंजन में सीखें जर्मन भाषा,अपने करियर को दें नया आयाम

Spread the love

#पारो शैवलिनी की खास रपट
चित्तरंजन:अब चित्तरंजन में आपके बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए एक बेहतर मौका मिलने वाला है। जानकारी अनुसार, चित्तरंजन के देशबंधु महाविद्यालय में नये सत्र से जर्मन भाषा की शिक्षा दी जायेगी। इसके लिए अॉनलाइन तथा अॉफलाइन दोनों तरीके से 20 मई 2024 तक आवेदन किया जा सकता है। तीन माह के कोर्स के लिए दो हजार रुपये बतौर शुल्क देने होंगे। काजी नजरूल विश्वविद्यालय के अधीन चित्तरंजन देशबंधु महाविद्यालय में डिग्री कोर्स के साथ-साथ आईटीआई का कोर्स भी कराया जायेगा।