– मंच पर मिजार्पुरी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति
– पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर तो सीएम योगी ने हाथ जोड़कर स्वीकार किया अभिवादन
– रोड शो के दौरान गूंजता रहा हर- हर महादेव का जयघोष, लगे मोदी – मोदी के नारे
वाराणसी(आकाश शर्मा): काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। वाराणसी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जयपुर से बनारस पहुंचे सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने अस्सी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।
इस दौरान जहां पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर तो वहीं सीएम योगी ने हाथ जोड़कर गोपाल शर्मा का अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी रथ पर सवार थे।काशी में नव मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे विधायक गोपाल शर्मा के साथ मंच पर मौजूद मिर्जापुर से बुलाई गई गुल्लू भाई की टीम ने विशेष लोकगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलाकारों की प्रस्तुति को सराहते होते हुए उन पर पुष्पवर्षा भी की। रोड शो के दौरान काशी में हर- हर महादेव का जयघोष गूंजता रहा, बड़ी संख्या में लोग हर-हर मोदी घर-घर मोदी, मोदी – योगी, फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार आदि नारे लगाते रहे।