आसनसोल : बच्चों के प्ले स्कूल टॉडलर्ज ( ए मोंटेसरी हाउस फॉर चिल्ड्रन) ने मदर्स डे के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें सभी पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए उन्होंने खूब आनंद लिया। माताओं ने विभिन्न प्रतियोगिता और आयोजनों में भाग लिया और अपने बच्चों के साथ खेल खेले और रैंप वॉक किया और सभी ने खूब मौज-मस्ती की। अंत में संस्था ने उनकी उपस्थिति की सराहना की और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। टॉडलर्ज प्रबंधन केका चटर्जी,
प्रियंका सेठ रॉय और सभी शिक्षकों की इस आयोजन में सक्रिय भूमिका रही।