आसनसोल:श्री श्री अकादमी आसनसोल में आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी का 68वां जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया।गुरुदेव के जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय के प्रांगण को फूलों से सजाया गया।सेवा कार्य के अंतर्गत विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे-छोटे छात्रों ने वृक्षारोपण किया। साथ ही साथ लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए विद्यार्थियों ने “save tree save life” के नारे लगाए और शिक्षकों के संरक्षण में विद्यालय से पदयात्रा भी निकाली गई।जन्मदिन के कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों के स्वागत के साथ सम्पन्न हुआ। सबसे पहले उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों ने नाड़ी शोधन प्राणायाम किया।फिर ध्यान (meditation) और गुरु पूजन भी किया गया।प्रधानाचार्य श्रीमती मौसमी बनर्जी और निर्देशक श्रीमान् आलोकेश सेन ने श्री श्री रवि शंकर जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी।विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर गुरु वंदना की। इसके बाद उपस्थित शिक्षक और विद्यार्थियों ने गुरु ओम्, अजो अनंताय और अच्युतम केशवम भजन गाया फिर कक्षा-7 के विद्यार्थियों ने गीता श्लोक सुनाया।बड़े ही उत्साह के साथ विद्यार्थियों ने श्री श्री रवि शंकर जी के जन्मदिन को हर्षोल्लास से मनाया।गुरुदेव के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता संपन्न हुई।श्री श्री अकादमी गुरुदेव के पद चिह्नों पर चलकर विद्यार्थियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है।कार्यक्रम के अंत में वहां उपस्थित अतिथियों, विद्यार्थियों और विद्यालय के सभी कर्मचारियों को मिठाई वितरित किया गया।आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी जैसे व्यक्तित्व का भारत में जन्म लेना इस देश के लिए, इस शदी के लिए बहुत ही गर्व की बात है।गुरुदेव ने art of living के द्वारा जीवन जीने की कला सीखा कर तनावपूर्ण, दिशाहीन इस सदी में जहां चारों ओर अशांति ही अशांति फैली हुई है ऐसे युग को शांति, प्रेम और सद्भावना प्रदान किया है ।
