समाचार

याद किए गए रविन्द्र नाथ टैगोर,कृतित्व पर हुई चर्चा

Spread the love

सीतारामपुर:आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर रेलवे कॉलोनी में रेल मंडल के एपीओ 3 राजेश कुमार पासवान ने रवीन्द्र ठाकुर जी मूर्ति पर माला पहनाकर 163 वाँ जन्मजयंती पालन किया।। उक्त रवीन्द्र जमन्जयती कार्यक्रम को आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ के साथ श्री श्री संघ श्री क्लब की ओर से किया गया। उपस्थित थे आसनसोल रेल मंडल के वेलफेयर इंस्पेक्टर सिद्धार्थ चटर्जी, आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ के चेयर पर्सन संतोष कुमार वर्मा, श्री श्री संघ श्री क्लब के सचिव अभिषेक सिंघो, उपाध्यक्ष सरफ़राज़ अंसारी, आसनसोल जिला कोर्ट के अधिवक्ता टाटा रजक,राजकुमार रेलवे कॉलनी की महिला, बच्चे उपस्थित थे।