बड़ी खबर

मुगमा: ECL लखीमाता कोलयरी में तीन कर्मी घायल

Spread the love

मुगमा (मलय गोप): ECL के मुगमा क्षेत्र अंतर्गत लखीमाता कोलयरी में आज सुबह खदान के अंदर बारूद का एक बड़ा विस्फोट हुआ। घटना में बताया जा रहा है उस दौरान कार्यरत कई कोलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए । इसके बाद आनन फानन में ई सी एल प्रबंधन उन्हें उचित इलाज के लिए किसी अस्पताल ले गया। ले हालांकि ई सी एल प्रबंधन की तरफ से इस बारे में कुछ भी बताया नहीं जा रहा है।जानकारी के अनुसार घटना लखीमाता कोलियरी अंडरग्राउंड खदान की है । वहां के कुछ कोल कर्मियों ने बताया कि बीती मंगलवार की दी रात उक्त खदान में 45 बारूद का विस्फोट कोयला निकालने के लिए किया जाना था, जो खदान के अंदर 45 बारूद माइनिंग अधिकारी ले गए और विस्फोट किया और आकर संबंधित कार्यालय में इसकी सूचना दी पर बुधवार की सुबह जब उक्त खदान की उसी स्थान पर तीन कोल कर्मी ड्रिल करने पहुंचे तो जैसे ही उन्होंने ड्रिल मशीन जमीन में लगाकर ड्रिल करना शुरू किया बहुत जोरदार धमाका हुआ और जिसमें मौके पर ही तीन कोल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए । कोल कर्मियों ने बताया कि इस विस्फोट का मूल कारण बीती रात जो 45 बारूद का विस्फोट किया गया था उसमें एक बारूद का विस्फोट नहीं हुआ और वह बच गया था । जो बुधवार की सुबह ड्रिल करने के दौरान उसका विस्फोट हुआ और तीन कोल कर्मी घायल हो गए । पूरी घटना के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार माइनिंग अधिकारी है । घटना में लखीमाता कोलयरी के कोलकर्मी सुरेश मुंडा , कुलदीप सिंह तथा मनाल मांझी गंभीर बताया जा रहा है। उन्हें उचित इलाज के लिए बंगाल सकतोडिया अस्पताल रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *