राष्ट्रीय

दिल्ली के श्रीराजमाता मंदिर में चार जोड़ों का सामूहिक विवाह

Spread the love

दिल्ली: गोरख पार्क शाहदरा स्थित श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर में स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज के सान्निध्य में सामूहिक विवाह महोत्सव में चार कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ।संस्थान के सहप्रबंधक राम वोहरा ने बताया कि स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज द्वारा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को बेटी बसाओ”के रूप में आगे बढ़ाते हुए लगातार अभावग्रस्त परिवारों की कन्याओं का विवाह किए जाते रहते हैं इसी कड़ी में चार अभावग्रस्त परिवारों की कन्याओं का सनातन संस्कृति द्वारा वैदिक मंत्रोचारण द्वारा विवाह संपन्न किया गया।मंदिर की महिला सेवादारों ने मंदिर के मुख्य द्वार पर दुल्हों के मस्तक पर तिलक लगाते हुए आरती उतारकर स्वागत किया गया।गणमान्य लोगों की उपाथिति के साथ वर वधु पक्ष के लोगो की करतल ध्वनि के बीच वर वधुओं ने एक दूसरे को जयमाला पहनाकर स्वीकार किया।विद्वान पंडित श्री राम शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ फेरे,सप्तपदी संपन्न कराई गई।नवदंपतियों को विदाई के समय उपहार स्वरूप पलंग,अलमारी,कपड़े,बर्तन एवम दैनिक उपयोग का घरेलू सामान दिया गया।इस अवसर पर कन्यादान में विशेष रूप से गुरु माता पूजा जी,महामंडलेश्वर स्वामी वेदमूर्ति जी महाराज,स्थानीय सांसद मनोज तिवारी,प्रसिद्ध पार्श्व गायक कुमार विशु,विधायक जितेंद्र महाजन ने पहुंचकर कन्याओं का मान बढ़ाया।स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि “गृहस्थ आश्रम के द्वारा मनुष्य धर्म अर्थ काम मोक्ष चारों को सहजता से प्राप्त कर लेता है।संत महात्माओं,देवी देवताओं ने भी उत्तम गृहस्थ आश्रम को अपनाया है।उत्तम गृहस्थी जीवन के लिए सहनशील स्वभाव अति आवश्यक है।सांसद मनोज तिवारी जी ने स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज द्वारा किए जा रहे आध्यात्मिक ज्ञान के साथ समाज सेवा हेतु कन्याओं का विवाह,एंबुलेंस सेवा,लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार,अस्थि विसर्जन,प्रतिदिन भंडारा,राशन वितरण एवम अनेक कार्यों के लिए हमे सेवा करने की प्रेरणा देते हैं।कुमार विशु जी ने बेटी को शिक्षा एवं विदाई से संबंधित गीत गाकर माहौल को भावुक कर दिया।इस अवसर पर पुदिननी के स्थाई समिति के अध्यक्ष प्रवेश शर्मा,आचार्य नरेश वशिष्ठ जी,पुदिन्नी के पूर्व चेयरमैन अनिल वशिष्ठ,कुसुम तोमर,सचिन शर्मा,विमल मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे। केशव इवेंट्स के लोकेश वर्मा और केशव वर्मा ने राजेश्वरानंद जी महाराज को पटका पहना कर एवम राम दरबार की सुंदर छवि भेंट कर उनको शादी की सालगिरह की शुभकामनाए दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *