समाचार

एक महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में मजदूर को पुलिस के हवाले किया

Spread the love

आसनसोल/कुल्टी,ख़ास बात इंडिया:कुल्टी थाना के नियामतपुर चौकी अंतर्गत चिनाकुड़ी नंबर 3 इलाके मे पीएचई द्वारा निर्मित जर्जर पानी की टंकी को गिराने में लगे मजदूर द्वारा स्थानीय महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोप में एक मजदूर को नियामतपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार चिनाकुड़ी में जर्जर पानी की टंकी को पीएचई कार्यालय के कर्मचारी तीन साल से गिरा रहे हैं. पानी की टंकी के पास पीने के पानी का एक नल है, जहां से चिनाकुड़ी नंबर 3 क्षेत्र की महिलाएं रोजाना पानी लेने आती हैं. स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि श्रमिकों को एक से अधिक बार गाली गलौज देने से मना करने की चेतावनी दी गई थी. आज वह फिर से महिलाओं पर फब्तियां कसता है महिलाएं परिवार से इसकी शिकायत करती हैं। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचते हैं और स्थानीय लोगों के साथ फब्तियां कसने वाले को सामने लाने के लिए कहते हैं . युवक डर के मारे पानी की टंकी पर बैठ जाता है . खबर मिलते ही नियामतपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.पुलिस ने स्थानीय लोगों को हटाकर युवक को पानी की टंकी से नीचे उतरने को कहा. पुलिस ने आश्वासन दिया कि वह सुरक्षित रहेगा तो युवक पानी की टंकी से नीचे उतर गया। उसके बाद नियामतपुर चौकी की पुलिस युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. स्थानीय लोगों का दावा है कि जब तक घटना पर फैसला नहीं हो जाता तब तक पानी की टंकी को गिराने पर रोक दीया जाएगा.

2 Replies to “एक महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में मजदूर को पुलिस के हवाले किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *