राष्ट्रीय

वाराणसी:पूर्वांचल फेम अवार्ड 2024 से नवाजी जाएंगी प्रतिभाएं

Spread the love

नई दिल्ली:पूर्वांचल फेम अवार्ड से नवाजी जाएंगी प्रतिभाएं और विभूतियां ।11 मई 2024 को वाराणसी के होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में इस अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है।वाराणसी में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर होने जा रहे इस सम्मान समारोह में मीडिया पर्सनैलिटी,एक्टर और सोशल एक्टिविस्ट संजय सिन्हा के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री सुधा चंद्रन,ऋतु शिवपुरी,ऋषि राज भसीन,देविका सिंह सहित अन्य कई हस्तियां खास तौर से उपस्थित रहेंगी।इस समारोह के को – ऑर्डिनेटर अजय भार्गव ने बताया कि पूर्वांचल के क्षेत्र में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है,जो अपने आप में काफी प्रभावशाली होगा।इस दौरान शिक्षा,मनोरंजन,मेडिकल,समाज सेवा सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों और प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।साथ ही कुछ जाने माने कलाकारों की ओर से परफॉर्मेंस भी किए जाएंगे।ज्ञात हो कि संजय सिन्हा मीडिया के साथ साथ एक्टिंग और समाज सेवा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किए हैं और आज भी सक्रिय हैं।मुंबई यूनिवर्सिटी की ओर से उन्हें बेस्ट मीडिया पर्सनैलिटी का अवार्ड मिल चुका है।2020 में अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदम पुरस्कार,2018 में बॉलीवुड सिने अवार्ड,2015 में परम श्री अवार्ड,2018 में राजस्थान के नाथद्वारा में पत्रकार प्रवर की उपाधि मिली,2021 में विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ की ओर से नागपुर में पत्रकार शिरोमणि की उपाधि मिली,2023 में फीचर फिल्म ‘ छद्मवेशी ‘ के लिए जम्मू कश्मीर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया।बहुमुखी प्रतिभा के धनी संजय सिन्हा से ये पूछे जाने पर कि इतने सारे क्षेत्रों में आप कैसे एक्टिव रह पाते हैं,इसपर अपनी चिर परिचित मुस्कान के साथ वह कहते हैं कि इसके पीछे मेरी मेहनत,लगन और मेरे शुभचिंतकों का प्यार है।श्री सिन्हा इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेन के राष्ट्रीय सचिव और खास बात मीडिया ग्रुप के एडिटर इन चीफ भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *