आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आज पश्चिम बर्दवान जिला शासक के दफ्तर के कानफरेंस हाल मे आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जुन के महीने मे भारी बारिश के कारण इस जिले मे जिन चार लोगों की मौत हुयी थी उनके परिवारो को दो दो लाख रुपये के चेक प्रदान कीये गये.इस मौके पर राज्य के कानुन और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक पश्चिम बर्दवान जिला शासक विभु गोयल सहित तमाम प्रशासनिक आला अधिकारी उपस्थित थेे. मलय घटक ने कहा कि दो लाख की अनुदान राशि भले कम हो लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा संकट मे फंसे लोगों की मदद के तत्पर रहती है .उन्होंने कहा कि इससे पहले बर्नपुर ईसको कारखाने मे हुये एक हादसे मे दो लोगों की मौत हो गयी थी, उनकी भी फौरन राज्य सरकार की तरफ से अनुदान राशि दी गयी थी . इन हादसो के 20 दिनों के अंदर ही परिवारो को सहायता प्रदान की गयीी.
