प्रादेशिक

दिल्ली: प्रगतिशील क्षत्रिय स्वर्णकार सभा द्वारा दिल्ली में सर्व स्वर्णकार युवक युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन

Spread the love

दिल्ली,लोकेश वर्मा: प्रगतिशील क्षत्रिय स्वर्णकार सभा द्वारा दिल्ली के तायल फार्म हाउस एंड रिजॉर्ट सी बी डी ग्राउंड कड़कड़डूमा में सर्व स्वर्णकार युवक युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया जिसमे संस्था को आर्शीवाद देने महामंडलेश्वर राम किशोर दास जी महाराज गंगोत्री धाम वाले ने कार्यक्रम में भाग लिया ।इस कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में जस्टिस आर के वर्मा जी हाई कोर्ट एमपी ,रंजीत सिंह आई ए एस ,शेखर वर्मा आईआरएस,मदन लाल सोनी डायरेक्टर हायर एजुकेशन भारत सरकार ,राकेश वर्मा कार्डिलोजी ,के एम सोनी डिप्टी डायरेक्टर एमिटी यूनिवर्सिटी रहे । कार्यक्रम अशोक आनंद वर्मा जो संस्था के संस्थापक है की देखरेख में हुआ ।राजेश वर्मा जी जो संस्था के अध्यक्ष है ने मीडिया को बताया की कार्यक्रम के प्रमुख प्रायोजक प्रमोद वर्मा जी हैं उनकी संस्था पिछले कई सालों से समाज सेवा के कई कार्यों में लगी हुए है जिसमे लॉकडॉन में मुफ्त में राशन वितरण,स्वस्थ कैंप आदि कई कार्य हो रहे है । कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में सत्य भूषण जैन एवम एस एस अग्रवाल जी पूर्व मेयर ने दीप प्रज्वलन किया। इस दौरान संस्था की वेबसाइट का एवम बूक लॉन्च भी अतिथियों द्वारा किया गया । साथ ही जिन प्रतिभागियों ने अपना प्रोफाइल शादी के लिए दिया था उनका प्रोफाइल एल सी डी के द्वारा डिस्प्ले हुआ ।इस भव्य कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में बॉम्बे से बिग बॉस 10फेम प्रियंका जग्गा,एक्टर वरुण सूरी सावधान इंडिया,क्राइम पेट्रोल फेम एवम महामंडलेश्वर योगी हितेश्वरनाथ जी महाराज जी ने शिरकत की । राजेश वर्मा जी ने सभी को फूलो के बुके ,राम दरबार एवम माला से सम्मानित किया । प्रियंका ने मंच पर बताया की वो फैशनशो आदि में तो गई हैं लेकिन इस तरह के सामाजिक आयोजन में पहली बार आई है ।वरुण सूरी ने राजेश वर्मा जी और टीम के सभी लोगो को बधाई देते हुए इस भव्य आयोजन की प्रशंसा की । निधि सिंह मिस यूनिवर्स जी ई ई ने कहा की उनको इस आयोजन में आकर बहुत खुशी हुई । राजेश वर्मा जी ने अंत में कार्यकम में आए सभी अतिथिओ एवम मीडिया का विशेष आभार जताते हुए कहा की इस तरह के आयोजन की सफलता के पीछे कई महीनो से लगी उनकी पूरी टीम के लोग वीरेंद्र चौहान ,दीपक वर्मा ,हरी कुमार ,राज कुमार वर्मा का विशेष योगदान रहा हैं जिस कारण ये भव्य कार्यक्रम सफल हो सका ।

2 Replies to “दिल्ली: प्रगतिशील क्षत्रिय स्वर्णकार सभा द्वारा दिल्ली में सर्व स्वर्णकार युवक युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *