आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आसनसोल नगर निगम के 83 नंबर वार्ड अन्तर्गत बर्नपुर के आजाद नगर मे टी एम सी के एक पार्टी कार्यालय का उद्घाटन कीया गया.इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य अभिजित घटक रानीगंज के पुर्व विधायक सोहराब अली सहित तमाम स्थानीय टी एम सी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.अभिजित घटक और सोहराब अली ने फीता काटकर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन कीया.अपने वक्तव्य मे अभिजित घटक ने देश की वर्तमान हालत के लिए केंद्र की भाजपा सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा द्वारा मीडिया सहित ईडी सि बि आई आदि संस्थायो का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है वह शर्मनाक है. वहीं सोहराब अली ने देश मे बढ़ती महंगाई पर अपनी चिंता जतायी और कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व मे टी एम सी मुसलसल इसका विरोध कर रही है और आगे भी करती रहेगी.
