प्रादेशिक

 पैरा शूटर डाक्टर दिव्या का सलून 99 में भव्य स्वागत

Spread the love

दिल्ली: डॉक्टर दिव्या गोयल का दिल्ली के भजनपुरा में सलून 99 के आउटलेट पर शानदार स्वागत किया गया । सलून 99 के प्रमुख सलमान और शालिनी द्वारा दिव्या को बुके देकर उनका सम्मान किया गया । डॉक्टर दिव्या ने मीडिया को बताया की उन्होंने सलून 99के बारे में बहुत सुन रखा था उन्होंने सलमान के निमंत्रण पर यहां आकर खुद मेकअप की सेवाएं ली । दिव्या ने बताया की उनको यहां के काम के साथ यहा के स्टाफ का व्यवहार बेहद पसंद आया । कस्टमर के प्रति सभी स्टाफ सजग लगा । सलमान ने बताया की यहाँ कई बार सेलिब्रिटीज का आना लगा रहता हैं। जो उनको काम से पूर्ण रूप से खुश होकर उनके रेगुलर कस्टमर बन चुके है। शालिनी ने डॉक्टर दिव्या का आभार प्रकट करते हुए कहा की दिव्या जैसे नेशनल पैरा खिलाड़ी का सलून 99 में आना शानदार लम्हा रहा ।

 

One Reply to “ पैरा शूटर डाक्टर दिव्या का सलून 99 में भव्य स्वागत

  1. I am extremely inspired together with your writing skills as smartly as with the structure in your weblog. Is this a paid topic or did you modify it your self? Either way stay up the nice high quality writing, it’s rare to peer a nice blog like this one these days. I like khaasbaatindia.com ! It’s my: Youtube Algorithm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *