आसनसोल: ‘ मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र जी का जीवन एक मिसाल है।भगवान राम श्री हरि विष्णु के अवतार माने जाते हैं। धार्मिक ग्रंथों में उन्हें आदर्श पुरुष और मर्यादा पुरुषोत्तम बताया गया है।उन्होंने राजपाट छोड़ 14 साल वनवास में बिताएं, लेकिन फिर भी एक श्रेष्ठ राजा कहलाते हैं क्योंकि उन्होंने सत्य, दया, करुणा, धर्म और मर्यादा के मार्ग पर चलते हुए राज किया। ‘ ये कहना है मीडिया पर्सनैलिटी और इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा का। बुधवार को राम नवमी के मौके पर कुल्टी के ईसीएल ग्राउंड के निकट संस्था की ओर से लगाए गए कैंप में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि
आज भी बड़े-बुजुर्गों के बीच यदि संस्कृति और सदाचार की बात होती है तो भगवान राम का ही नाम लिया जाता है।भगवान राम अनेकों गुणों के धनी हैं. लेकिन यदि आप अपने जीवन में उनके 5 गुणों को भी अपना लेंगे तो आपका जीवन सफल हो जाएगा। कहा जाता है कि हर पुरुष में राजा राम के ये 5 गुण जरूर होने चाहिए। दूसरी तरफ मोहम्मद साहब का चरित्र भी अनुकरणीय है।उनके जीवन और चरित्र से भी सीख लेने की जरूरत है।ठीक वैसे ही प्रभु यीशु और गुरुनानक देव का भी चरित्र।ये सभी हमारे लिए आदर्श हैं। ” ज्ञात हो कि इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की ओर से रामनवमी के मौके पर कैंप लगाया गया।कैंप का संयोजन प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष मो. अमजद अंसारी ने किया।चेयरमैन संजय सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।कैंप के जरिए नोनिया बस्ती से निकली शोभायात्रा का स्वागत किया गया और श्रद्धालुओं को पानी और शरबत भी पिलाये।उपस्थित थे प्रदेश सचिव,डिजिटल विंग सतबीर सिंह,कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष राज शेखर साधु,आसनसोल सिटी कार्यकारी अध्यक्ष प्रियदर्शी अधिकारी,कन्वेनर अंजन दे,चंगेज खान आदि।
What’s up to every body, it’s my first visit of this weblog; this blog contains amazing and truly fine data in favor of readers.
minnesotawildclub.com/read-blog/197_why-is-the-popularity-of-higher-education-declining-in-our-time.html?mode=day%C3%82%C2%A0
local-urban-eats.mn.co/posts/56793349
noosfero.ufba.br/jesicaambrel/blog?npage=3
skazka.g-talk.ru/viewtopic.php?f=1&t=1679&p=1705
vsekruizi.ru/Special_offers/thailand_from_krasnodar/