बराकर।रामनवमी के मौके पर मंगलवार देर रात को पुरे बराकर क्षेत्र मे रामनवमी की निकाली जाने वाली सोभा यात्रा भी अपने आप मे एक अलग ही पहचान रखती है, जिस सोभा यात्रा मे शामिल श्री राम भक्त जय श्री राम के नारों के साथ जैसे कई पारम्परिक को लेकर एक से बढ़कर एक कर्तव्य व कला प्रस्तुत करते हैं, ऐसे मे कुछ वर्षों से रामनवमी शोभायात्राओं के दौरान बजाई जाने वाली डीजे व शोभायात्रा मे शामिल कुछ असामजिक तत्वों के लोगों द्वारा माहौल बिगाड़ने के लगातार प्रयास को लेकर कई बार हिंसक घटनाएं सामने आई हैं जिसको लेकर पुलिस की सुरक्षा वेवस्था पर भी सवाल उठा है ऐसे मे किसी तरह की रामनवमी सोभायात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना ना घटे जिसको लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के बराकर फाडी ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है, रामनवमी शोभायात्रा से पहले तमाम जाती धर्मो के लोगों को साथ मे लेकर हर थानो मे शांति समिति की बैठक का आयोजन कर सबको शांतिपूर्ण ढंग से इस त्योहार को मनाने की हिदायत दी है, साथ मे रामनवमी शोभायात्रा के दौरान डीजे बजाने पर रोक भी लगा दिया है यहाँ तक की शोभायात्रा मे शामिल लोगों को किसी भी प्रकार की हथियार लेकर शामिल नही होने की भी हिदायत दी है, वहीं सभी शोभायात्राओं पर नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरों की भी इस्तेमाल कर रही है जिसकी एक झलक बराकर मे देखी गई बराकर पुलिस ड्रोन कैमरों को उड़ाकर ट्रायल रन भी कर चुकी है, ऐसे मे अब यह देखना है की पुलिस के द्वारा उठाई गई यह कदम किस हद तक और कहाँ तक असामजिक तत्वों के लोगों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरने का काम करेगी
Related Articles
स्वच्छ भारत के संयोजक टिंकू वर्मा ने दिया डीआरएम को ज्ञापन
Spread the loveआसनसोल:भाजपा आसनसोल लोकसभा प्रभास योजना स्वच्छ भारत कन्वेनर टिंकु वर्मा ने बुधवार को आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम को सीतारामपुर लोकों टैंक पम्पू तालाब की साफ़ सफ़ाई को लेकर लिखित ज्ञापन दिया गया। उक्त लिखित ज्ञापन को देख डीआरएम परमानंद शर्मा ने भाजपा प्रतिनिधि सदस्यों को साफ़ सफ़ाई का अस्वासन दिया। भाजपा प्रदेश […]
रानीगंज में अन्नकूट उत्सव,5000 भक्तों को खिलाया गया प्रसाद
Spread the loveरानीगंज, जाहिद अनवर:बुधवार रात को रानीगंज के श्री श्री सीताराम जी मंदिर में अन्नकूट उत्सव का आयोजन किया गया इस मौके पर तकरीबन 5000 भक्तों को पूरी सब्जी खीर का प्रसाद खिलाया गया इस संदर्भ में जानकारी देते हुए संजय बजोरिया ने बताया पुराणों में वर्णित है कि एक बार वृंदावन में काफी […]
समाजसेवी सुरजीत सिंह मक्कड़ के पिता का निधन, शिल्पांचल में शोक की लहर
Spread the loveआसनसोल:शुक्रवार के दिन आसनसोल के बर्नपुर निजी आवास निवास पर जसवंत सिंह जो कि समाजसेवी सुरजीत सिंह मक्कड़ के पिता जी थे का निधन हो गया उनका जन्म 1 जनवरी 1940 को हुआ था पुत्र सुरजीत सिंह मक्कड़ ने बताया कि गुरुद्वारा बर्नपुर में 20 तारीख को 12:00 अखंड पाठ रखा जाएगा जिसकी […]