समाचार

गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा,108 महिलाओं ने लिया हिस्सा

Spread the love

सीतारामपुर:सीतारामपुर अंतर्गत पोस्ट आफिस पाड़ा के श्री बजरंगबली समिति द्वारा मंगलवार को प्रातः काल नवनिर्मित बजरंगबली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा व 108 महिलाओं के साथ कलशयात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई।पोस्ट आफिस पाड़ा से कलशयात्रा निकलकर सीतारामपुर अपर बाजार होते हुए रेलवे स्टेशन से वापस भाड़रा ग्राम होते हुए सूर्य मंदिर सरोवर में जल उठाकर जलयात्रा प्रारंभ वापस मंदिर में समापन हुआ।संस्था के श्री सोमनाथ मित्र ने बताया रामनवमी के अवसर पर मुर्ति स्थापित किया जाएगा।वहीं राजाराम केशरी ने बताया प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ हवन पुर्णाहुती के साथ चौबीस घंटे का हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा।
तत्पश्चात भण्डारा में सभी भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा।विदित हो कि यह मंदिर कुछ वर्ष पहले बनाया गया था।उसमें नयी पत्थर की प्रतिमा स्थापित किया जाएगा।इस मौके पर श्री श्री सार्वजनिक महाबीर समिति सीतारामपुर द्वारा कलशयात्रा में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
जय श्री राम के नारे के साथ शोभायात्रा सफल हुआ।
चहुंओर जय श्री राम का नारा और भगुवा निशान से सीतारामपुर राम मय हो गया।इस मौके पर सोमनाथ मित्र,जयनाथ केशरी,जितु शर्मा,मनोज शर्मा, संदीप साव और श्री श्री सार्वजनिक महाबीर समिति के सदस्यों में निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय,संजय गुप्ता,अनील साव,बिगुल साव,सोमेन चक्रवर्ती, चुलबुल पाण्डेय, बबलु रजवार के अलावा काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित होकर शोभायात्रा को सफल बनाया।

One Reply to “गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा,108 महिलाओं ने लिया हिस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *