पश्चिम बंगाल:आसनसोल के चिनाकुड़ी बाजार में दिनदहाड़े हुई हत्या।जी हां,एक अपराधी ने व्यवसायी को मारी गोली। सोमवार को कुल्टी थाना का चिनाकुड़ी बाजार इलाका दिनदहाड़े गोलियों से थर्रा उठा। आपको बता दें कि चिनाकुड़ी में एक व्यवसायी को कार में आये अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत है। खबर पाकर पुलिस छानबीन के लिए पहुंची।बताया जाता है कि जिसे गोली मारी गई है वह स्थानीय होटल कारोबारी है तथा चिटफंड से भी जुड़ा है। जिसे गोली मारी गई है, उसका नाम उमा शंकर बताया जा रहा है, उसे आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया।अपराधी गोली मारकर फरार हो गया।पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।
