हेल्थ

दुर्गापुर के बाद हेल्थवर्ल्ड रचेगा आसनसोल में भी इतिहास: डॉ. गांगुली

Spread the love

आसनसोल:’ पिछले दस सालों से दुर्गापुर में अपनी सेवाएं देने के बाद पश्चिम बर्दवान जिला मुख्यालय आसनसोल में एक इतिहास रचेगा हेल्थ वर्ल्ड हॉस्पिटल्स।हमने कोलकाता के बाद दुर्गापुर को राज्य का दूसरा हेल्थ हब बनाया और अब बारी आसनसोल की है।आसनसोल में भी हम अपनी उच्च स्तरीय सेवाएं देंगे ।हमारी कोशिश ये होगी कि आसनसोल,दुर्गापुर और देश के पूर्वी क्षेत्रों से इलाज के लिए दक्षिण भारत जाने वाले लोगों की रफ्तार कम हो।मैं खुद बाहर के कई कॉरपोरेट अस्पतालों में काम कर चुका हूं। ‘ ये कहना है जाने माने चिकित्सक और हेल्थवर्ल्ड हॉस्पिटल्स के सीएमडी डॉक्टर अरुणांशु गांगुली का।बुधवार को आसनसोल के श्रृष्टि नगर में 550 बेड्स वाले अस्पताल के शुभारंभ के मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं।उन्होंने बताया कि ‘ इतने अधिक बेड्स और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल होगा,जहां 550 बेड्स के साथ 14 ऑपरेशन थिएटर्स,रोबोटिक ओटी,175 क्रिटिकल केयर बेड्स,पहला डिजिटल पेट स्कैन आदि की सुविधा है। डॉक्टर गांगुली ने आगे बताया कि ‘ भविष्य में हम एक हजार बेड्स की सुविधा भी देंगे,ताकि किसी भी मरीज को वापस न जाना पड़े।दूसरे कॉरपोरेट हॉस्पिटल्स से हमारी फीस कम है।बायपास सर्जरी हम ढाई लाख में ही करते हैं,जबकि दूसरे अस्पतालों में साढ़े तीन लाख तक लिए जाते हैं।रोगियों के प्रति ईमानदारी हमारा पहला लक्ष्य है। ‘ डॉक्टर गांगुली ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ‘ स्वास्ध्य साथी और आयुष्मान भारत के कार्ड्स भी हम स्वीकार करते हैं और इसके लिए लिए हमने अलग विभाग बना रखा है।कैंसर सर्जरी,रेडिएशन एंकोलॉजी,लेजर यूरो सर्जरी की सुविधाएं भी जल्दी ही शुरू होंगी।1 से 2 सालों में आसनसोल यूनिट भी फुल फ्लेज्ड होगा।यह अस्पताल आसनसोल वासियों के लिए एक बड़ा तोहफा है।कई सालों से मैंने सोच रखा था और आखिरकार मेरा सपना पूरा हुआ ।’ ज्ञात हो कि बुधवार से हेल्थवर्ल्ड हॉस्पिटल्स,आसनसोल शाखा की शुरुआत हो गई है।डॉक्टर गांगुली के साथ वाइस चेयरमैन अशोक परिदा और डिप्टी वाइस चेयरमैन कमलेंदु मिश्रा भी खास तौर से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *