दिल्ली:दिल्ली के लाजपत भवन में आयोजित चैरिटी फैशन शो में दिव्यांगों के द्वारा हुए गाजियाबाद निवासी डॉक्टर दिव्या गोयल ने मॉडलिंग में वॉक करते हुए शो में आए सभी सेलिब्रिटी गेस्ट एवम दर्शकों का दिल जीता। दिव्या ने शेड्स ऑफ इंडिया मैगजीन के संस्थापक सविता अरोरा जी का धन्यवाद करते हुए मीडिया को बताया की सविता जी द्वारा आयोजित इस तरह के इवेंट्स जो स्पेशल दिव्यांगो के लिए आयोजित किया गया से उनका एवम अन्य दिव्यांग लोगो का हौसला बढ़ता हैं । दिव्या इस से पहले भी दिल्ली के अनोको फैशन शो में भाग लेकर कई टाइटल्स का खिताब अपने नाम दर्ज करा चुकी हैं ।दिव्या को मिस एवम मिसेज मुटियार फैशन शो में सेकंड स्थान प्राप्त हो चुका हैं।
Related Articles
आसनसोल में जयंती पर याद किए गए प्रख्यात पार्श्व गायक किशोर कुमार
Spread the loveआसासोल,खास बात इंडिया:शहर के बीएनआर मोड़ स्थित मुक्त मंच में प्रख्यात पार्श्व गायक किशोर कुमार की याद में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों ने किशोर कुमार के गीत पेश किए।आयोजक हरि प्रसाद राही ने बताया कि प्रत्येक वर्ष किशोर दा की जयंती पर सांगीतिक कार्यक्रम वह […]
देखने के लिए हो जाइए तैयार:सुपर डांसर चैप्टर 4 में नजर आएंगे इंडियन आइडल सीजन 12 के कंटेस्टेंट्स
Spread the loveमुंबई:सुपर डांसर चैप्टर 4 में इस वीकेंड के एपिसोड में डांस के माध्यम से अमर चित्र कथा की कहानियां प्रस्तुत की जाएंगी. इतना ही नहीं, दर्शकों को इंडियन आइडल सीजन 12 के फाइनलिस्ट्स – पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले, निहाल तौरो और शन्मुख प्रिया की मौजूदगी में, उनकी ही धुनों […]
न्यूज एंकर निधि सिंह को मिला इस मिस एशिया का खिताब
Spread the loveदिल्ली:निधि सिंह एक न्यूज़ एंकर है जिन्होंने काफी चैनलों में काम किया है और साथ ही मिस एशिया वर्ल्ड का किताब जो वियतनाम में आयोजित किया गया था 52 लड़कियों में से निधि ने अपनी जगह बनाई, आज अपने नाम कर लिया उन्होंने भारत के लिए तक जीत कर लेकर आ रही है […]