आसनसोल:ईसीएल के डिसेरगढ़ स्थित झालबगान क्लब में सुरक्षा विभाग में नव प्रशिक्षित विभागीय कर्मचारियों के लिए पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। ईसीएल में समय-समय पर सुरक्षा विभाग के द्वारा, आवश्यकतानुसार विभागीय कर्मचारियों में से सुरक्षा विभाग के लिए चयन किया जाता है। प्रायः इन चयनित कर्मचारियों के लिए सुरक्षा का बुनियादी प्रशिक्षण बाहरी एजेंसियों द्वारा करवाया जाता था । परंतु इस बार, श्री समीरन दत्ता, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के कुशल नेतृत्व में एवं निदेशक कार्मिक श्रीमती आहुती स्वाईं के सक्षम मार्गदर्शन में एक नयी पहल के तहत प्रशिक्षण को और आवश्यकतानुकूल एवं प्रभावी बनाने के लिए ईसीएल के सक्षम विभागीय सुरक्षा निरीक्षकों द्वारा नव-चयनित सुरक्षाकर्मियों का बुनियादी प्रशिक्षण कराया गया।इसी योजना पर कार्य करते हुए सुरक्षा विभाग द्वारा ईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से सक्षम सुरक्षा निरीक्षकों का चयन किया गया। तदनुसार सुरक्षा निरीक्षकों कि एक टीम तैयार की गई, जिसमें सात विभागीय सुरक्षा निरीक्षकों एक सीआईएसएफ़ निरीक्षक सहित, एवं प्रशिक्षण प्रभारी मेजर शारदिन्दु तिवारी द्वारा एक माह का सफल प्रशिक्षण विभागीय सुरक्षाकर्मियों को प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के फलस्वरूप योग्य प्रशिक्षकों को चिह्नित करने में सहायता प्राप्त हुई है जो भविष्य में प्रशिक्षण तंत्र को और मजबूत बनाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा।उक्त प्रशिक्षण में सुरक्षा विभाग से संबंधित सभी तरह की ट्रेनिंग एवं बिन्दुओं की जानकारी प्रदान की गयी, जिनमें शारीरिक प्रशिक्षण, सुरक्षा विभाग द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यों की जानकारी आदि शामिल है। सुरक्षाकर्मियों का बुनियादी प्रशिक्षण दिनांक 01.03.2024 से 08.04.2024 तक चला, जिसमें 133 कर्मचारियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया गया। सुरक्षाकर्मियों का पासिंग आउट परेड समारोह झालबगान ग्राउंड में मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक कार्मिक की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस मौके पर उन्होंने सुरक्षा विभाग में नव-प्रशिक्षित कर्मचारियों को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, साथी ही उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सेक्युर्टी विभाग के प्रयासों की भी सरहना की। इस मौके पर श्री शैलेंद्र सिंह विभागीय प्रमुख (सेक्युर्टी), श्री कल्याणजी प्रसाद विभागीय प्रमुख (प्रशासन), श्री पुण्यदीप भट्टाचार्य विभागीय प्रमुख( औद्योगिक संबंध) एवं साथ ही अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भी उपस्थिति रही।
Related Articles
बर्दवान से कोलकाता लौट रही ममता बनर्जी की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त,सिर में आई चोट
Spread the loveबर्दवान: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सिर में चोट लगी है। ममता बनर्जी को चोट वर्धमान से कोलकाता लौटते वक्त लगी। मुख्यमंत्री को यह चोट उस वक्त लगी जब उनके काफिले की कार एक्सीडेंट का शिकार हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री के सिर में चोट आई। ममता बनर्जी राज्य के पूर्वी और पश्विमी […]
पानागढ़ में मुख्यमंत्री ने 400 करोड़ की परियोजना का किया शिलान्यास:कहा,अगले साल होगा ग्लोबल बिजनेस समिट
Spread the loveपानागढ़,ख़ास बात इंडिया:प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना में नंबर वन होने रहने के साथ अब बंगाल उद्योग और निवेश के मामले में नंबर वन होगा.उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से बंद बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट अगले साल फरवरी या मार्च […]
देव भूमि आइकन अवार्ड 2024 में सम्मानित हुईं कई हस्तियां,मनीषा को भी मिला सम्मान
Spread the loveग्रेटर नोएडा:देवभूमि आइकन अवार्ड 2024 का आयोजन हुआ दिल्ली के एक्नॉलेज पार्क स्थित अंशुल होटल में,जिसमें कई हस्तियां शामिल हुई। मशहूर अभिनेत्री पूनम जावरा, फिल्म अभिनेता वरुण सूरी, निधि सिंह मिस यूनिवर्स टीवी एक्टर, अभिनेत्री दिव्या मलिक आदि। इन सभी हस्तियों ने मनीषा मेकअप आर्टिस्ट को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड दिया।अन्य कई […]
Thank you for your response! I’m grateful for your willingness to engage in discussions. If there’s anything specific you’d like to explore or if you have any questions, please feel free to share them. Whether it’s about emerging trends in technology, recent breakthroughs in science, intriguing literary analyses, or any other topic, I’m here to assist you. Just let me know how I can be of help, and I’ll do my best to provide valuable insights and information!