अंडाल : आज अंडाल साउथ बाजार स्थित बंगाल स्पोर्टिंग क्लब के कंवेनोर और सेक्रेटरी -मुस्तफा खान, हतीम और इमरान और सभी मेंबरो के सफल प्रयास से इफ्तार पार्टी का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंडाल के सभी सम्मानित और प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे। हर साल की तरह इस साल भी इफ्तार का सभी साज़-समान और स्वादिष्ट चीज़ें परोसी गई जिसमें मौजूद रोजेदारों ने अमन चैन के लिए दुआ मांगी। कार्यक्रम में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली।यहां मुस्लिम समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार में हिस्सा लिया। इस दौरान इमाम अमजद और जमसैद साहब ने रमजान के पाक माह पर प्रकाश डाला और नमाजियों को सब्र और खुदा का पैगाम दिया। सब लोग आने वाले त्योहार ईद को मिल जुल के मनाएं I रोजा रखने के साथ-साथ नमाज, तराहवी तिलावत भी पर भी ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर इरसाद अहमद, मुनीर शमी, मोहम्मद परवेज खान,मोहम्मद तौसीफ खान,मोहम्मद सलमान,अब्दुल समद, नवाब सिद्दीकी, आवेश खान,राजू, अरमान, अफसर, अवेज, मेहताब, अफताब, इमरान आदि उपस्थित थे।

Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?