दिल्ली:गाजियाबाद निवासी डॉक्टर दिव्या गोयल जो दिल्ली सरकार के विद्यालय में पी जी टी अध्यापिका हैं ने ये साबित कर के दिखा दिया ।दिव्या दिव्यांग होने के बावजूद में अपने सपनो को पूरा करने में हमेशा त्यार रहती हैंदिव्या एक नेशनल पैरा शूटर होने के साथ मॉडल भी हैं। दिव्या ने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर काफी अवॉर्ड जीते हैं ।दिव्या को देश में कई सेलिब्रिटीज द्वारा सम्मानित किया जा चुका हैं जिसमे हाल में ही दिल्ली के भारतीय विद्या पीठ में नीरू सहगल जी द्वारा आयोजित ह्यूमैनिटी वुमन एक्सीलेंस अवार्ड 2024सम्मान से नवाजा गया । दिव्या को यह सम्मान बिग बॉस फेम प्रियंका जग्गा ,एक्टर वरूण सूरी और अजमेर शरीफ़ दरगाह के गद्दी नशीन यासिर गुरदेजी जी द्वारा दिया गया ।।दिव्या को उनके मॉडलिंग और शूटिंग क्षेत्र में विशेष योग्यता के कारण इस अवॉर्ड के लिए चुना गया ।दिव्या ने नीरू सहगल जी का विशेष आभार प्रकट करते हुए बताया की इस तरह के सम्मान आयोजित होते रहने चाहिए ताकि दिव्यांग लोगो को भी अपनी प्रतिभा के करना ऐसे मंचो पर आने का मौका मिले दिव्या की कामयाबी का सफर अभी जारी हैं।
