आसनसोल:शनिवार को, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री समीरन दत्ता के द्वारा सोनपुर बजारी क्षेत्र में 3 नई ड्रिल मशीन(160 एमएम, मॉडल 650 ) तथा एक 100 टन क्षमता के डंपर के संचालन को आरंभ करने से पूर्व एक पूजन समारोह किया गया और इसके साथ ही क्षेत्र में इन मशीनों के संचालन को शुभारंभ करने के लिए हरी झंडी भी दिखायी गयी।इस कार्यक्रम में निदेशक (वित्त), मो॰ अंजार आलम, निदेशक(कार्मिक) श्रीमती आहूति स्वाईं निदेशक (योजना एवं परियोजना) श्री नीलेंदु कुमार सिंह एवं निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री नीलाद्रि रॉय के साथ ही सोनपुर बजारी क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री आनंद मोहन, महाप्रबंधक(संचालन) सोनपुर बाजारी परियोजना श्री आर.के सिंह, क्षेत्र अभियंता (खनन) श्री बी.डी. चटर्जी एवम अन्य विभागाध्यक्षों की उपस्थिति रही।पूजन समारोह के पश्चात, सीएमडी ईसीएल ने इस मौके पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं, तत्पश्चात सीएमडी ईसीएल की अगुवाई एवं निदेशकगणों की उपस्थिति में सोनपुर बजारी क्षेत्र के विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। इस मौके पर सीएमडी महोदय ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं सोनपुर बजारी क्षेत्र की पूरी टीम को वार्षिक कोयला लक्ष्य प्राप्ति एवं इस वर्ष में उतृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई दी।
Related Articles
डेढ़ घंटे विलंब से सीतारामपुर स्टेशन पहुंची कोलफील्ड एक्सप्रेस
Spread the loveबराकर:आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर रेलवे जंक्शन स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह कुल्टी-कोलफील्ड एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे विलंब से पहुंची. सूत्रों के अनुसार, 03541 अप आसनसोल गोमो मेमो ट्रेन सुबह करीब 5 बजे कुल्टी की ओर जा रही थी, इसी दौरान आसनसोल गोमो ट्रेन के गार्ड ने डाउन जीसी लाइन के ट्रैक पर […]
पानागढ़ और बर्दवान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का रोड शो, किया शक्ति प्रदर्शन
Spread the loveपानागढ़:लोकसभा चुनाव को देखते हुए रविवार को बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा सीट के तहत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बर्दवान शहर और पानागढ़ बाजार में रोड शो किया. इस दौरान बर्दवान और पानागढ़ में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।बर्दवान में रोड शो के दौरान सीएम ममता बनर्जी बर्दवान स्पंदन से पुलिस लाइन […]
आसनसोल चैंबर के सचिव शंभू झा ने की डीआईसी के महाप्रबंधक से मुलाकात
Spread the loveदुर्गापुर,खास बात इंडिया:आज दुर्गापुर डी आई सी जीएम एस विश्वास के साथ आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के सचिव शम्भु नाथ झा ने बैठक की । सचिव शम्भु नाथ झा ने बताया एम एस एम ई विभाग के द्वारा मिलने वाली सरकारी सहुलियतो पर विशेष चर्चा हुई एवं आसनसोल क्षेत्र के धर्मा मौजा में जो […]