आसनसोल:ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय से मार्च माह, 2024 में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के सम्मान मेँ शनिवार को मुख्यालय में सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस माह ईसीएल मुख्यालय से एक अधिकारी तथा चार कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए।सेवानिवृत होने वाली अधिकारी में डॉ. जॉली शिकदर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों में श्री राजेन्द्र प्रसाद कार्यालय अधीक्षक, श्री समीरन भट्टाचार्य लेखापाल, श्रीमती झरना मण्डल वार्ड आया तथा श्री ई नागभूषण राव टिंबर मजदूर शामिल हैं ।सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों ने कंपनी में अपने द्वारा दिये गए योगदान व अपने कार्यकाल के अनुभव को सभी उपस्थितगण के साथ साझा किया, एवं कंपनी को धन्यवाद व्यक्त किया।मुख्यालय की भांति ईसीएल के विभन्न क्षेत्रों में भी सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किए गए।उक्त कार्यक्रम में ईसीएल की निदेशक (कार्मिक) श्रीमती आहुती स्वाईं, एवं निदेशक(तकनीकी) संचालन श्री नीलाद्रि रॉय की गरिमामयी उपस्थिती रही एवं उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके द्वारा कंपनी में दिये गये योगदान को सराहा तथा उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की ।इस अवसर पर मुख्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे |
Related Articles
आसनसोल मंडल के अंडाल स्टेशन पर बृहद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
Spread the loveआसनसोल 11 मार्च 2024 :अंडाल और इसके समीपस्थ स्टेशनों के कर्मचारी को पुरस्कृत करने के लिए चितरंजन इंस्टीट्यूट /अंडाल में एक वृहद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन आज अर्थात 11 मार्च 2024 को किया गया।पूर्व रेलवे की प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्रीमती जरीना फिरदौसी और आसनसोल मंडल के शाखा अधिकारियों की उपस्थिति में मंडल […]
लंबे इंतजार के बाद आसनसोल को मिले 10 बोरो चेयरमैन
Spread the loveआसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के बोरो चेयरमैन का चुनाव आज संपन्न हुआ। इसके साथ ही एक साल बाद आखिरकार नगरनिगम को बोरो चेयरमैन मिल गये। ज्ञात हो कि टीएमसी पार्षदों की बैठक में मेयर बिधान उपाध्याय सभी दस बोरो चेयरमैन के लिए टीएमसी के प्रत्याशियों की घोषणा की थी। आज सभी निर्विरोध निर्वाचित […]
आसनसोल में पुलिस ने आम लोगों के लिए किया जागरूकता का कार्यक्रम
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:आज आसनसोल के बी एन आर मोड़ इलाके मे स्थित रवीन्द्रभवन मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधीन विभिन्न पथ बंधुओ के साथ मतो का आदान-प्रदान कीया गयाा. इस मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त अजय ठाकुर ने कहा कि आज के […]