आसनसोल:चोरी हुए 44 मोबाइल फोनों की बरामदगी के साथ एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई।गुप्त सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 01 में 01 व्यक्ति यात्रा कर रहा था। 12314 डीएन, एक्स-एनडीएलएस से दुर्गापुर तक भारी मात्रा में चोरी हुए मोबाइल फोन होने पर पीसी/डीजीआर द्वारा एक टीम का गठन किया गया जिसमें एसआई/पवन पुष्कर, एसआई/शिव नारायण यादव और आरपीएफ पोस्ट दुर्गापुर के अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। तदनुसार, 30.03.2023 को एसआई/पवन पुष्कर ट्रेन एक्स-एएसएन को डीजीआर तक ले जाने के लिए आसनसोल के लिए रवाना हुए, जबकि एसआई/शिव नारायण यादव और अन्य अधिकारी और कर्मचारी ऐसे संदिग्ध व्यक्ति पर विशेष निगरानी रखने के लिए डीजीआर स्टेशन पर बने रहे। आसनसोल से दुर्गापुर के बीच चलती ट्रेन में एसआई पवन पुष्कर द्वारा सर्चिंग के दौरान सीट नंबर पर बैठे संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की गयी. 62, बी-7 डिब्बे और जब वह दुर्गापुर रेलवे स्टेशन पर उतरा, तो उसे आरपीएफ और जीआरपीएस/डीजीआर की मदद से हिरासत में लिया गया, जहां पूछने पर उसने अपनी पहचान एलन एसके के रूप में बताई। (25 वर्ष), पुत्र- नौशाद अली, निवासी- गांव- महाबतपुर, पो- डुइसातो बिगहे, थाना- कालियाचक, जिला- मालदा, डब्ल्यूबी-732201 और उसने स्वीकार किया कि वह 44 पीस चोरी के मोबाइल ले जा रहा है। फ़ोन. जांच करने पर पता चला कि कुल 44 एंड्रॉइड मोबाइल फोन (15 वीवो, 13 रियलमी, 06 ओप्पो, 02 नारजो, 02 सैमसंग, 02 रेडमी, 02 1+, 01 पोक्सो) हैं। एवं 01 नं IQOO). जहां इसे जीआरपीएस/डीजीआर द्वारा जब्त कर लिया गया और आगे की कार्रवाई के लिए हिरासत में लिए गए व्यक्ति के साथ जीआरपीएस/अंडाएल लाया गया।
Related Articles
आसनसोल:दिनेश गोराई गोली कांड में जयदेव मंडल को सीआइडी ने किया गिरफ्तार
Spread the loveआसनसोल : दिनेश गोराई गोलीकांड में सीआईडी ने कोयला कारोबारी जयदेव मंडल को गिरफ्तार कर लिया। सीआइडी ने उसे गिरफ्तार कर शनिवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया। आसनसोल कोर्ट के जज ने गोलीकांड में पकड़े गये आरोपी जयदेव मंडल को चार दिन की सीआइडी हिरासत में देने का आदेश दिया।गौरतलब है कि […]
कुल्टी:सीआईएसएफ ने अभियान चलाकर किया अवैध कोयला जब्त
Spread the loveकुल्टी,ख़ास बात इंडिया,वसीम खान की रिपोर्ट:अवैध रूप से कोयला एवं बालू की खनन एवं ढुलाई करने वाले के खिलाफ सरकार की ओर से सख्त कारवाई की जा रही है।इसी क्रम में सीआईएसएफ की ओर से अवैध कोयला की ढुलाई करने वाले के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया.सीआईएसएफ की ओर से नियामतपुर फांडी अंतर्गत विभिन्न […]
झारखंड:शादी से किया इंकार तो जलाकर मार डाला,मुख्यमंत्री ने दिया सहयोग का आश्वासन
Spread the loveदुमका: झारखंड के दुमका में एक और हृदय विदारक घटना हुई। शादी से इंकार करने पर पेट्रोल छिड़क जलाई गई एक युवती । आज युवती की मौत हो गई है। बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स भेजी गई पीड़िता की वहां पहुंचते ही मौत हो गई। ज्ञात हो कि जरमुंडी के भालकी […]