आसनसोल:इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल की ओर से होली के उपलक्ष्य में आयोजित बसंतोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने भी अपनी प्रतिभाएं दिखाईं और सबका मन मोह लिया।ज्ञात हो कि संस्था की ओर से होली के मौके पर बसंतोत्सव का आयोजन शहर के धर्मपल्ली इलाके में किया गया।इस दौरान बच्चों ने अपनी प्रतिभाएं दिखाईं।किसी ने कविताएं सुनाईं,तो किसी ने बसंत पर आधारित पेंटिंग्स बनाईं।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा।उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें खूब प्रोत्साहित किया।इस संवाददाता को संजय सिन्हा ने बताया कि बसंत का आगमन अपने आप में एक सुखद एहसास है।इसकी कल्पना से ही मन रोमांचित हो जाता है।इस रोमांच के बीच बच्चों की प्रतिभाएं देखकर मन आनंदित हो उठा।गौरतलब है कि संजय सिन्हा ने बच्चों को प्रमाण पत्र,मेडल और उपहार प्रदान किए।उनके साथ उपस्थित थे प्रदेश अध्यक्ष दीपक मित्रा,सिटी उपाध्यक्ष,कल्चरल विंग सुब्रत रॉय,शुभ्रदीप रॉय,मिठू मुखर्जी आदि।
