क्राइम

Crime: एक ही परिवार के पांच लोगों पर हुआ जानलेवा हमला,दो गिरफ्तार

Spread the love

आसनसोल: एक ही परिवार के पांच लोग हुए घायल।उनपर धारदार हथियार से किया गया हमला।ज्ञात हो कि वार्ड नंबर 83 में आजाद नगर के 10 नंबर रोड के एक ही परिवार के 5 लोग चापड़ के हमला से घायल हो गये l 10 नम्बर रोड के निवासी मोहम्मद आफताब के घर में 5 लोगों पर भुजली से हमला करने का आरोप पास के ही लोगों पर लगाया गया l घटना से इलाके में तनाव व्यप्त है l हमले में आफताब के 3 बेटे और 2 बेटी घायल हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। घायल की मां ने बयान दिया कि इफ्तारी के लिए सब घर पे थे, तभी बाहर से पास के ही राफिक का बेटा आया और उनलोगों पर हमला कर दिया। घटना की ख़बर पा कर हीरापुर थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंची l

IMG 20240323 211716

बताया जा रहा है कि आपसी झगड़े के कारण ये हमला हुआ है l आगे से ही किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था l घायल एक युवती ने कहा कि मारनेवाले ने महीने पहले ही कह दिया था कि एक मर्डर करेंगे l वहीं घटना को लेकर एफ आई आर हीरापुर थाना में दर्ज कराई गई l एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमला 3 लोगों ने किया है और पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए 2 को गिरफ्तार कर लिया है। l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *