धर्म एवं ज्योतिष

श्याम बाबा के जयकारे से गूंजा धरती – आकाश,श्याम भक्तों में दिखा अपार उमंग

Spread the love

आसनसोल:श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित 3 दिवसीय रंग रंगीला फागन उत्सव के द्वितीय दिवस फागन शुद्ध एकादशी के शुभ अवसर पर श्री श्याम मंदिर आसनसोल रहलें के प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन संध्या 6:00 बजे से प्रारंभ किया गया ! सर्वप्रथम बाबा श्याम की ज्योत जयकारों के साथ ली गई उसके पश्चात श्याम मंदिर की तरफ से भक्तों ने बाबा को मीठे-मीठे भजन सुनाए, सर्वप्रथम गणेश वंदना बालाजी महाराज एवं बाबा भोलेनाथ की आराधना के साथ ही बाबा श्याम के मीठे-मीठे भजनों की हाजिरी एक के बाद एक क्रमबद्ध तरीके से भक्तों ने दरबार में हाजिरी लगाई। इस अवसर पर आसनसोल नरेश का अलौकिक अद्भुत एवं भव्य श्रृंगार आज देखने को ही बन रहा था। बाबा श्याम के साथ ही साथ पूरे मंदिर प्रांगण के हर कोने को फूलों से सजाया गया जगमगाती हुई लाइट मंदिर की और अधिक शोभा बढ़ा रही थी आज साल की सबसे बड़ी एकादशी फागन शुद्ध एकादशी के शुभ अवसर पर हजारों भक्तों ने बाबा श्री श्याम का दर्शन किया दर्शन कर आराधना की साथ ही साथ सब भक्तों ने दरबार में एक साथ मिलकर भजनों का आनंद लिया ! इस अवसर पर मुंबई से पधारे मुख्य भजन प्रवाहक *साकेत बरोलिया* ने बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाई। फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी आमलकी एकादशी वाले दिन स्वयं भगवान विष्णु मां लक्ष्मी के साथ आंवले के वृक्ष पर निवास करते हैं, इस दिन आंवले के पेड़ का पूजन और परिक्रमा करने से व्यक्ति समस्त पापों से मुक्ति हो जाता है। आज कीर्तन संध्या 6:00 बजे से प्रारंभ होकर प्रातः 4:00 बजे तक निरंतर चलता रहा तत्पश्चात प्रभु की आरती हुई फागन शुद्ध एकादशी के शुभ अवसर पर हजारों भक्त श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में भंडारे का प्रसाद पाया साथ ही साथ फलिहार किए हुए भक्तों के लिए भी उत्तम व्यवस्था की गई थी जातव्य है कि ! कल उषाग्राम जानकी मंदिर से चलकर शहर के जीटी रोड एनएस रोड होते हुए रहालन में बाबा श्याम को हजारों निशान एक साथ अर्पित किए गए थे, इस अवसर पर मारवाड़ी समाज उषाग्राम के द्वारा जानकी मंदिर के समीप सभी भक्तों के लिए चाय एवं पानी की उत्तम व्यवस्था की गई थी, साथ ही साथ जानकी मंदिर का भी निशान यात्रा में भरपूर सहयोग रहा।

आज के इस कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के अध्यक्ष श्री अमरनाथ चटर्जी सपरिवार ,आसनसोल दक्षिण थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज कौशिक कुंडू बोरो चेयरमैन डॉ देवासीस सरकार, एम एम आई सी अनिमेष दास, आसनसोल दक्षिण थाना के सेकंड ऑफिसर विजय दलपति,आदि उपस्थित थे। द्वादशी (२१.०३.२०२४) के दिन बाबा श्याम की ज्योत का आयोजन प्रातः 8:00 बजे से मंदिर प्रांगण में सभी भक्तों के लिए किया जाएगा, साथ ही साथ दोपहर 12:30 से श्याम अखंड ज्योति पाठ का भव्य आयोजन किया गया है। इस अवसर पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सीताराम बगड़िया सचिव दीपक तोदी, कोषाध्यक्ष दिलीप पसारी, अरुण पसारी,टीटू गाड़ियां, नवल मखारिया, मनोज मुकीम, मधुसूदन शर्मा, राजू केडिया, विक्रम शर्मा, विमल शर्मा, विष्णु जलूका, अभिषेक केडिया, सीताराम सातोरिया संजीव पसारी, शंकर लाल शर्मा, राजेश पसारी,राजेश अग्रवाल, सुदेश अग्रवाल, सुजीत गुप्ता , सुरेश नाववाला ,शंभु अग्रवाल, पवन केडिया,अजय निगानिया, निरंजन अग्रवाल, महेश शर्मा, विष्णु दारूका, मुकेश अग्रवाल, कुनाल भूत, अतुल सिंघानिया,आदि सहित मंदिर संचालन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।