बराकर,अमन साव की रिपोर्ट:बराकर फाड़ी परिसर मे मंगलवार को होली एवं रमजान पर्व पुरे हर्सोल्लास, शांति व सौहार्द वतावरण मे मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता एसीपी वेस्ट कुल्टी जावेद हूसेन,व कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णन्दू दत्ता ने संयुक्त रूप से किया ,वही संचालन बराकर फाड़ी इंचार्ज अरिंदम मंडल ने किया ।मौके पर बैठक मे विभिन्न क्षेत्रो से आये हुये दोनो समुदाय के समिति के सदस्यो,सभी दलों के नेता, जनप्रतिनीधियों को होली रमजान पर्व मनाये जाने को लेकर विचार लिया गया ।उपस्थित दोनो समुदाय के लोगो ने होली पर्व मनाने व आने वाली कई बाधाओ के विषय मे बारी बारी से अपना विचार दिया।साथ ही आपसी भेदभाव भूलाकर भाई चारे के साथ होली रमजान पर्व मनाने का संकल्प लिया । मौके पर बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल बराकर सदर अखाड़ा के सदर खलील खान ने बताया कि होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है।उन्होने उपस्थित लोगो से होली के त्योहार को शांति,सौहार्द, आपसी मेलमिलाप व भाईचारगी ,आपसी भेदभाव को भूलाकर मनाने की बात कही ।साथ ही कुल्टी पुलिस ने लोगो को सचेत किया है कि पर्व के अवसर पर हुडदंग व सौहार्द बिगाडने वाले,गलत मेसेज व अफवाह फैलाने वाले ,होली के अवसर पर लोगो को ठेस पहुंचाने वाले गीत,संगीत बजाने वालो पर पुलिस पैनी नजर बनाये हुये हैं ,पकडे जाने पर कारवाई के साथ दंडित किया जाएगा ।बताया कि होली पर्व पर जोर जबरदस्ती रंग व अबीर लोगो को लगाने से बचे,लोगो को ठेस नही पहुचायें। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी मुसेन खान, अर्जुन अग्रवाल,बराकर सदर अखड़ा के सदर व समाजसेवी खलील खान,बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल फ़िरोज़ अंसारी,अली हूसेन मुन्ना,अब्दुल बारी,शंकर शर्मा,रोबिन लाइक , सुब्रोतो भादू,हारू मंडल,शुराव खान,दीपक यादव,सहित विभिन्न लोग उपस्थित।
Related Articles
केयर क्लब वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से फुटबॉल का वितरण
Spread the loveआसनसोल,ख़ास बात इंडिया:Care Club Welfare Trust टीम की ओर से छातापत्थर के 39 नम्बर वार्ड में बच्चों के बीच फुटबॉल बितरण किया गयाा. मौके पर उपस्थित थे संस्था के संस्थापक प्रभात कुमार महतो, पवन तिवारी, प्रदीप कुमार,सुशांत माजी,बिरजू भुइयां, खेलकूद केक्षेत्र में प्रतिभा को निखारने का एक छोटा सा प्रयास. 00 Post Views: 771
दुर्गापुर:रक्तदान शिविर में आरपीएफ जवानों ने किया स्वेच्छा से रक्तदान
Spread the loveदुर्गापुर,ख़ास बात इंडिया,समीर साह की रिपोर्ट:आरपीएफ दुर्गापुर की ओर से 37 वां स्थापना दिवस सप्ताह के अवसर पर दुर्गापुर आरपीएफ बैरक में रक्त दान का शिविर का आयोजन किया गया.इस अवसर पर निरीक्षक रूपेश कुमार के नेतृत्व में दुर्गापुर सब डिविजनल वालंट्री ब्लड डोनर्स फोरम और विवेकानंद अस्पताल ब्लड सेंटर के सहयोग से […]
आग की लपटों के बीच पुजारी को देखकर लोग अचंभित,अस्पताल में दाखिल
Spread the loveजामुड़िया,ख़ास बात इंडिया:जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के तपसी पंचायत इलाके के कुनुस्तोरिया गांव में स्थित सार्वजनिक काली मंदिर के पुजारी बादल चक्रवर्ती को सोमवार करीब 11:30 बजे आग की लपटो में पाए जाने कि खबर से इलाके में सनसनी फैल गई . पहले तो स्थानीय लोग पुजारी को आग की लपटो के बीच देखकर […]
geinoutime.com
Liu Jin은 즉시 눈물을 닦았습니다. “스승님, 손자가 왕자를 섬기러갔습니다.”