आसनसोल:शनिवार को आरपीएफ पोस्ट एएसएन वेस्ट के एसआई डी पांडे वेस्ट पोस्ट और सीआईबी/एएसएन के कर्मचारियों के साथ मोबाइल चोरी की घटना और रेलवे में टीओपीबी अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एएसएन रेलवे स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया में छापेमारी पर थे। छापेमारी के दौरान एएसएन रेलवे स्टेशन के पीएफ नंबर 07 से एक संदिग्ध व्यक्ति – आकिफ (21 वर्ष) पुत्र आबिद हुसैन, आजाद बस्ती, रेलपार, आसनसोल नॉर्थ थाना, पश्चिम बर्धमान को हिरासत में लिया गया। पूछताछ और जांच के दौरान उसके पास दो वीवो और रियलमी के एंड्रॉइड मोबाइल हैंडसेट (कुल कीमत 25000/- रुपये) पाए गए। उसने रेल यात्रियों से समान चोरी करना स्वीकार किया। एक शिकायत के साथ एक्विफ़ को आईपीसी की उपयुक्त धारा के तहत कानूनी निपटान के लिए उसके पास पाए गए मोबाइलों के साथ जीआरपीएस/एएसएन को सौंप दिया गया है। आरोपी को जीआरपीएस/एएसएन ने पकड़ लिया है।
Related Articles
पुलिस उद्यान के निकट दिनदहाड़े काटे जा रहे पेड़, खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस
Spread the loveसालनपुर:सालनपुर थाना के कल्याणेश्वरी चौकी अंतर्गत मैथन रोड पर पुलिस उद्यान के किनारे बिना अनुमति के दिन के उजाले में बारह से अधिक बड़े अर्जुन के पेड़ आसानी से काट दिए गए। हडला मोजा में 101/103 पर 34 कट्टे में दीवार के बाड़े पर काम शुरू हो गया है , पुलिस द्वारा बनाए […]
क्राइम:बंगाल – झारखंड चेक पोस्ट से भारी मात्रा में असलहा बरामद,पुलिस आयुक्त ने दी जानकारी
Spread the loveकुल्टी,ख़ास बात इंडिया:बराकर चेक पोस्ट पर नाका चेकिंग के दौरान दो सीपीवीएफ के जवानों ने एक बाइक पर सवार युवक की बैग चेक किया.जिसके पास से भारी मात्रा में आर्म्स बरामद की गयी.इसकी सूचना मिलते ही बराकर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर बाइक पर सवार युवक को हिरासत में लिया.वही बाइक एवं […]
कुल्टी पुलिस ने किया आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार,प्रेस मीट कर दी जानकारी
Spread the loveकुल्टी,खास बात इंडिया,वसीम खान:कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर पुलिस फाड़ी परभारी राज शेखर मुखर्जी ने बीते रात झारखंड स्थीत धनबाद जिला नातुंद्दी थाना अंतर्गत मनियाडीह स्थित जाम कोल ग्राम से ललन वास्की नामक आरोपी को गिरफ्तार किया मालूम हो की 4 जून के रात्रि वार्ड नंबर 66 के अधीन सेल ग्रोथ रामनगर कोलियरी के […]