आसनसोल :रविवार को नियमित जांच के दौरान आरपीएफ पोस्ट/एएसएन (पश्चिम) के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आसनसोल रेलवे स्टेशन के अनारक्षित टिकट काउंटर (साउथ साइड) के पास से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। उसके ट्रॉली बैग की जांच की गई तो उसमें 12 नग, ऑफिसर्स चॉइस ग्रैंड व्हिस्की, प्रत्येक 750 मिली, @ 570/- कुल मूल्य रु। 6840/- (छह हजार आठ सौ चालीस मात्र) और 93 नग। छोटी थैली समान शराब प्रत्येक 180 एमएल @ 150/- मूल्य रु.13950/- कुल योग रु. अपने निजी लाभ के लिए इसे ले जा रहे व्यक्ति से 20790/- रुपये जब्त किए गए – रोहित कुमार पासवान एम 26 पुत्र सत्यनारायण पासवान ग्राम लोहरा, परानपुर, पोस्ट-ओ-डुमरी थाना – बरहिया, जिला – लखीसराय, बिहार 811302। गिरफ्तार व्यक्ति रोहित कुमार पासवान को आगे के निपटान के लिए 11.03.24 को उत्पाद शुल्क विभाग/दक्षिण सर्कल, आसनसोल को सौंप दिया गया।
Related Articles
आसनसोल रेलवे स्टेशन से 80 बद्रिका पक्षी और 15 खरगोश जब्त
Spread the loveआसनसोल:रविवार को CIB/ASN की टीम ने ट्रेन नंबर के R.M.S कोच से दो लोगों को पकड़ा। 12311 यूपी कालका मेल आसनसोल रेलवे स्टेशन पर। उनके कब्जे से 20 तोते (रेड लिस्टेड), 80 बद्रिका पक्षी और 15 खरगोश जब्त किए गए। जब्त पशुधन के साथ दो व्यक्ति 05.02.23 को 01.25 बजे आरपीएफ पोस्ट एएसएन […]
कुल्टी पुलिस ने किया आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार,प्रेस मीट कर दी जानकारी
Spread the loveकुल्टी,खास बात इंडिया,वसीम खान:कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर पुलिस फाड़ी परभारी राज शेखर मुखर्जी ने बीते रात झारखंड स्थीत धनबाद जिला नातुंद्दी थाना अंतर्गत मनियाडीह स्थित जाम कोल ग्राम से ललन वास्की नामक आरोपी को गिरफ्तार किया मालूम हो की 4 जून के रात्रि वार्ड नंबर 66 के अधीन सेल ग्रोथ रामनगर कोलियरी के […]
हत्या: कुनुस्तोडिया एरिया में रेलवे साइडिंग के सुरक्षा गार्ड की हत्या,कोयला चोरों पर हत्या का आरोप
Spread the loveरानीगंज,ख़ास बात इंडिया:कोयलांचल में कोयले की अवैध तस्करी एक बहुत बडी समस्या है.इसके कारण कई बार जघन्य अपराध भी हो जाते हैं. ऐसा ही एक वाकया ईसीएल के कुनस्तोरिया एरिया के बांसरा ओसिपि में हुई जब इलाके के कुछ कोयला चोरों पर रेलवे साइडिंग के सुरक्षा कर्मी की हत्या का आरोप लगाया जा रहा […]