आसनसोल,ख़ास बात इंडिया:सालनपुर प्रखंड के बस्केतिया, सिद्धबाड़ी, बथनबाड़ी क्षेत्र में सफेद कौच पत्थर का व्यापार जोरों पर चल रहा है.मैथन जलाशय के समीप ही सिद्धबाड़ी व बथनबाड़ी है .बास्केटिया जैसे क्षेत्रों में मिट्टी खोदने के बाद इन सफेद पत्थरों को निकालकर विभिन्न स्थानों पर एकत्र किया जाता है, फिर इन्हें ट्रैक्टरों या डंपरों और ट्रकों में झारखंड के कारखानों और पड़ोसी राज्यों में तस्करी कीया जाता हैै. आम आदमी का सवाल है कि क्या सलानपुर थाना पुलिस को इस तरह के अवैध कारोबार की जानकारी नहीं है.क्योंकि दिन के उजाले में इन सफेद पत्थरों को सिद्धबाड़ी, बथनबाड़ी, बास्केटिया आदि में जमा किया जाता इन अवैध सफेद पत्थरों से भरे बोरो को कार में बस की सीढ़ियों को उठाने के लिए लिया गया हैै. हालांकि पुलिस ने शुक्रवार शाम सलानपुर थाने की रूपनारायण चौकी पर छापेमारी कर सफेद पत्थरों से लदे डंपर को गिरफ्तार कर लिया है.रूपनारायणपुर चौकी से डंपर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया हैै. एक तरफ आम लोगों की शिकायत है कि सरकारी राजस्व का इस्तेमाल मिट्टी को काटने और जमीन से दूर ले जाने के लिए किया जा रहा है और इस सफेद पत्थर की हर दिन 7-8 वाहनों द्वारा अवैध रूप से तस्करी की जा रही है । बहरहाल, विचाराधीन क्षेत्र में सफेद कोबलस्टोन का अवैध धंधा सरकारी राजस्व की चोरी कर रहा है अब देखते हैं कि पुलिस प्रशासन ने क्या कदम उठाती हैं.
