खेल

रानीगंज रेफरी एसोसिएशन की ओर से दीक्षांत समारोह का आयोजन

Spread the love

रानीगंज : खनन क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में सैकड़ों विपत्तियों को दूर कर खेल के मैदान पर तूफान व बारिश को नजरअंदाज कर सही निर्णय लेना ही निर्णायक है।खेल संचालकों की संस्था रानीगंज रेफरी एसोसिएशन ने 2006 में अपना संगठित संगठन शुरू किया।उस यात्रा की शुरुआत के बाद, रानीगंज रेफरी एसोसिएशन ने खेल के प्रबंधन में लोकप्रियता हासिल की है। इस बार  संगठन का 18वां वार्षिक दीक्षांत समारोह एवं पुनर्मिलन महोत्सव आयोजित कर रानीगंज की पारंपरिक विरासत की घोषणा की गयी।