रानीगंज : खनन क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में सैकड़ों विपत्तियों को दूर कर खेल के मैदान पर तूफान व बारिश को नजरअंदाज कर सही निर्णय लेना ही निर्णायक है।खेल संचालकों की संस्था रानीगंज रेफरी एसोसिएशन ने 2006 में अपना संगठित संगठन शुरू किया।उस यात्रा की शुरुआत के बाद, रानीगंज रेफरी एसोसिएशन ने खेल के प्रबंधन में लोकप्रियता हासिल की है। इस बार संगठन का 18वां वार्षिक दीक्षांत समारोह एवं पुनर्मिलन महोत्सव आयोजित कर रानीगंज की पारंपरिक विरासत की घोषणा की गयी।
Related Articles
जे के नगर:बारी मैदान में देवाशीष घटक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
Spread the loveजे के नगर,ख़ास बात इंडिया,पार्थ बनर्जी की रिपोर्ट: जे के नगर,बारी मैदान में देबाशीष घटक मेमोरियल नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.इस दिन के टूर्नामेंट में जेके नगर और आसपास के क्षेत्रों की 16 टीमों ने भाग लिया.इस विशेष खेल में इंटक नेता अभिजीत घटक, जेमेरी क्षेत्र के अध्यक्ष तपन मुखर्जी, रानीगंज […]
भागलपुर :जिला स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन
Spread the loveभागलपुर:खेल विभाग, बिहार सरकार ,बिहार राज खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्व अवधान में जिला स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन सैनडिस्क कंपाउंड में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर समाहर्ता श्री महेश्वर प्रसाद सिंह, सामान्य शाखा प्रभारी श्री मिथिलेश प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार के द्वारा संयुक्त […]
सेमीफाइनल मुकाबला जे एम एफ सी मेघचातर और एफ सी मसूरिया के बीच खेला गया
Spread the loveभागलपुर:कहलगांव प्रखंड के मथुरापुर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चल रहें स्वर्गीय सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार के दिन प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला जे एम एफ सी मेघचातर और एफ सी मसूरिया के बीच खेला गया। इस जबरदस्त सेमी फाइनल मुकाबला का निर्णय पेनाल्टी शूट आउट के द्वारा जे एम […]