जमालपुर से पारो शैवलिनी की रपट
जमालपुर:बिहार के जमालपुर लौहनगरी में शनिवार को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बुद्धिजीवी सांसकरितिक मंच,बिहार प्रदेश ईकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे पहले अमर जवानों को पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।
तदुपरांत, स्थानीय कलाकारों ने देशभक्ति गीतों का सस्वर गायन किया। मंच पर पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन रेल नगरी से विशेष आमंत्रण पर भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ के बंगाल प्रदेश प्रभारी परहलाद प्रसाद को बुके देकर व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।